kajaria-ceramics-dividend-news-hindi

यहा से 1.5 गुना होगी यह सरकारी कंपनी, इन Experts ने कहा खरीदो. अगर आप शेयर बाज़ार मे और वह भी सरकारी कंपनी मे निवेश करने की इच्छा रखते है तो यह post आखिर तक जरूर पढे।

इस सरकारी कंपनी पर हाल ही मे ICICI Securities के द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 118 रुपए तक जा सकता है। यदि अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 78 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से Experts के target के मुताबिक हर शेयर पर 40 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

अगर आम भाषा मे बात करे तो निवेशको का पैसा Experts के दिए गए target के मुताबिक यहा से 1.5 गुना तक हो सकता है। मतलब अगर कोई निवेशक इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो Experts का दिया हुआ target आने पर उसका वह 1 लाख का निवेश 1.5 गुना होकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकता है।

यहा पढे : Credit Card Users हो जाएँ सावधान, आप भी हो सकते है कंगाल, बैंक नहीं बताते आपको यह सब बात

मतलब हर 1 लाख रुपए पर 50 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर। इस सरकारी कंपनी का नाम है Indian Oil Corporation मतलब की IOC.

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी :

अगर IOC के नतीजो के बारे मे बात करे तो कंपनी को दिसम्बर तिमाही मे करीब 890 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछली मतलब की सितंबर तिमाही मे कंपनी को करीब 910 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है।

हालांकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 6261 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो कंपनी पर अभी 159740 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास reserves के रूप मे 113221 करोड़ रुपए और शेयर केपिटल के रूप मे 13772 करोड़ रुपए है।

यहा पढे : अब Home Loan हुआ सस्ता, SBI ने निकाली offer, इन लोगो को मिलेगा बड़ा discount और processing fees भी माफ, यह है आखरी दिन

मतलब की कंपनी के पास खुद के पैसो से ज्यादा कर्ज़ का पैसा है। जो की एक बहुत अच्छी बात नहीं है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।