आज हम जानेंगे की ‘IPO Kya Hota Hai? और IPO में निवेश कैसे करे?‘
क्या होता है IPO ? (IPO Kya Hota Hai?)
जब भी कोई कंपनी अपने शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लाना चाहती हो तो उन्हें अपनी कंपनी के शेयर निवेशकों को सीधा बेचने होते है।
इसी प्रक्रिया को IPO यानी Initial Public Offering कहते है।
किसीभी कंपनी के IPO से जुडी जानकारी आपको स्टॉक एक्सचैंजेस NSE और BSE से मिल जाएगी।
जैसे की उस का लघुतम और अधिकतम दाम तथा लघुतम कितने शेयर के लिए आवेदन कर सकते है।
IPO की प्रक्रिया:
उसके बाद आवंटन (Allotment) की प्रक्रिया शुरू होती है। जिसमे ये तय किया जाता है की किन किन निवेशकों को कितने शेयर मिलेंगे।
IPO में निवेश।(Investing in an IPO):
IPO में निवेश करने और स्टॉक मार्केट में निवेश करने में ज़्यादा फर्क नहीं होता है।
IPO में हम शेयर सीधा कंपनी के पास से खरीद ते है और स्टॉक मार्केट में हम शेयर दूसरे निवेशकों से खरीदते है। IPO में प्राइस बैंड निश्चित होता है और स्टॉक मार्केट में शेयर का दाम बढ़ता-घटता रहता है।
IPO हर रोज़ नहीं आता लेकिन हम स्टॉक एक्सचेज से कभी भी शेयर खरीद या बेच सकते है।
IPO में निवेश करने के लाभ एवं नुकसान।
लाभ:
- IPO के ज़रिए हम सीधा कंपनी से ही शेयर खरीद सकते है।
- कभी कभी आपको अपने निवेश किए हुए पैसे का 10,15,25 या फिर 100 प्रतिशत का रिटर्न भी लिस्टिंग के दौरान मिल सकता है।
- जब भी हम IPO के द्वारा शेयर खरीदते है तब हमें शेयर खरीदने का ब्रोकरेज नहीं देना पड़ता सिर्फ बेचने का ही देना पड़ता है।
नुकसान:
- हम सीधा कंपनी के पास से शेयर खरीदते है इस लिए ज्यादातर कंपनी वाले शेयर को हमे मंहगा ही बेचते है।
- यदि लिस्टिंग के दौरान ऑफर हुए प्राइस से नीचे लिस्ट हो तो हमे नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
- IPO के द्वारा शेयर्स के लिए आवेदन करने पर आपको शेयर्स मिलेंगे या नहीं ये कितने निवेशकों ने आवेदन किया है उस पर निर्भर करता है।
IPO में निवेश करने के तरीके :
1) ब्रोकर के पास IPO का फॉर्म भर के आवेदन:
2) (ASBA) के द्वारा:
(ASBA यानी Application Supported By Blocked Amount एक सुविधा है।
जिस से की आप अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि में से ही IPO के लिए आवेदन कर सकते है।
अगर आपको शेयर मिलेंगे तो आपकी ब्लॉक्ड राशि को काट लिया जाएगा और नहीं मिलेंगे तो वो अनब्लॉक हो जाएगी।
जिस के बाद आप उस राशि का पूरा उपयोग कर सकते है।)
तरीका :
- सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग में Login करे।
- वहा पर Online IPO या फिर ASBA का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने अभी चल रहे IPO की सूचि होगी जिसमे से जिसमे आप आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
- अब आपको शेयर का दाम और शेयर की संख्या भरने के लिए कहा जाएगा।
- तय किया गया दाम और आप जितने शेयर का आवेदन करना चाहते है उतनी संख्या भर दे और उस आवेदन को जमा कर दे।
- आपके सामने कन्फर्मेशन आ जाएगा की आपने कितने शेयर का आवेदन कितने दाम पर किया है इस के ज़रिए ये पता चलता है की आपकी आवेदन हो गया है।
- अब जब भी उस कंपनी के शेयर का आवंटन करेगी तो आपको सन्देश के ज़रिए पता चल जाएगा की आप को शेयर मिले है या नहीं।
Note: ज़्यादातर निवेशक IPO में निवेश करने के बजाए उसे लिस्टिंग के दौरान बेच देते है जो किसीभी लिहाज़ से गलत नहीं है।
जो निवेश नहीं है लेकिन आप वो भी कर सकते है। लेकिन यह जरूर ध्यान रखे की कौनसा IPO किस दाम पर लिस्ट होगा वो 100 प्रतिशत तो किसीको नहीं पता होता इस लिए वहा पर नुकशान भी हो सकता है। इस लिए आप जो भी करे सोच समझ कर करे।
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको IPO kya hota hai? वह समज़ आ गया होगा। यदि फिर भी आप को कुछ समझने में दिक्कत आयी होतो Comment Box में हमें बताए। हम आपको समझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
दोस्तों यदि हमारी ये जानकारी से आपने कुछ अच्छा सीखा होतो हमारे Facebook page SIP TO LUMP SUM को Like करना ना भूले।