यहा पर हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की जल्द ही अपने निवेशको को 4 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जैसे की आप जानते ही है की कुछ लोग सिर्फ dividend पाने के लिए भी अलग अलग कंपनियो के शेयर मे निवेश करते है। अगर आप भी उन लोगो मे से है तो यह post आपके बहुत ही काम की है। चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 4 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
₹4 प्रति शेयर dividend देगी यह Media कंपनी :
जो कंपनी जल्द ही 4 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है वह एक media कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Jagran Prakashan Ltd. हाल ही मे इसने अपने निवेशको को देने के लिए 200% के dividend का ऐलान किया था। अभी इसके शेयर की face value 2 रुपए प्रति शेयर की है। मतलब की निवेशको को कंपनी 4 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। Jagran Prakashan Ltd ने dividend देने के लिए record date के रूप मे 19 अगस्त के दिन को चुना है।
यहा पढे : ₹25 हजार का मुनाफा देगी Mukesh Ambani की यह कंपनी, छाप सकते है बड़ा पैसा।
मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे Jagran Prakashan Ltd के शेयर 19 अगस्त के दिन होंगे, कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को 4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपके demat account मे 19 अगस्त के दिन इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 100 शेयर पर कुल 400 रुपए का dividend देगी।
नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी :
अगर Jagran Prakashan Ltd के नतीजो के बारे मे बात करे तो हाल ही मे कंपनी ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को करीब 3 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 454 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 270 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 68% से बढ़ी है।
यहा पढे : आपका पैसा 1.5 गुना करके दे सकता है इस दमदार Paint कंपनी का शेयर,बड़ी कमाई करने का मौका।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 54 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 41 करोड़ रुपए का रह गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 13 करोड़ रुपए से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 425 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे करीब 454 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के कंपनी की आय करीब 29 करोड़ रुपए से बढ़ी है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Jagran Prakashan Ltd है वह media कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।