Promoter के खुले बाज़ार से 3.45 करोड़ के शेयर खरीदने की खबर आते ही इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मच गई होड। एक ही दिन मे भाग गया 5%। BSE की website मे से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 28 और 29 तारीख को खुले बाज़ार से कंपनी के 2.6 लाख शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के मुताबिक खुले बाज़ार से खरीद लिए गए इन 2.6 लाख शेयर की value 3 करोड़ 45 लाख 5225 रुपए है।
मतलब इस कंपनी के promoter ने खुले बाज़ार से कंपनी के करीब 3.45 करोड़ के शेयर खरीद लिए है। जिस promoter ने इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर खरीदे है उसका नाम है NK Trust. वही जिस कंपनी मे इतना बड़ा निवेश हुआ है उस कंपनी का नाम है, Jai Corp Ltd.
यहा पढे : ₹24 प्रति शेयर लाभांश देगी यह ball bearing की कंपनी, इस दिन है Ex Date
शेयर भाग गया 5% :
28 और 29 तारीख को कंपनी के इतने बड़े शेयर promoter द्वारा खरीदे जाने की खबर आते है कंपनी के शेयर खरीदने की होड मच गई थी। जहा 28 तारीख को इस कंपनी का शेयर 130 रुपए पर बंद हुआ था। वही 29 तारीख के दिन मे इसका शेयर करीब 137 रुपए पर बंद हुआ है।
जिस का मतलब है की सिर्फ 1 ही दिन मे इस कंपनी के शेयर मे 5% से भी ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली है। मतलब अगर किसी ने 28तारीख को इस कंपनी मे 1 लाख का निवेश किया होता तो अब वह निवेश सिर्फ 1 ही दिन मे निवेशक को 5 हजार रुपए का मुनाफा दे चुका होता।
यहा पढे : ₹118 जाएगा इस Gas कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।