ioc share price target

आज हम आपको एक बड़ा मुनाफा देने वाली कंपनी के बारे मे बताएँगे। इस कंपनी पर हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर एक बड़ा target दिया है। जिस से निवेशक 83 हजार का मुनाफा कमा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

₹83 हजार कमाने का मौका :

जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को करीब 83 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है उसका नाम है Jindal Stainless. हाल ही मे Jindal Stainless पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही उसके शेयर पर करीब 200 रुपए का target भी दिया है। अभी Jindal Stainless का शेयर करीब 109 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशक को यहा से करीब 91 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : ₹50000 का मुनाफा दे सकता है Damani का यह शेयर, इन Experts ने दिया इतना बड़ा target.

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 83% का मुनाफा मिल सकता है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Jindal Stainless के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे Experts की राय के मुताबिक उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर 83% के हिसाब से 83 हजार रुपए का का मुनाफा मिल सकता है।

 

5.5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

अगर कंपनी के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Jindal Stainless को करीब 50 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 9 लाख रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 5.5 गुना तक हुआ है।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 11.97 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 13.99 करोड़ रुपए की रही थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Jindal Stainless की आय मे करीब 15% की कमी हुई है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 1.11 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 50 लाख रुपए का आया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 55% के हिसाब से कम हुआ है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 16.59 करोड़ रुपए थी। जो की इस तिमाही मे कम होकर करीब 11.97 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 28% के हिसाब से गिरावट देखने को मिली है।

मतलब की कुल मिलाकर वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Jindal Stainless का मुनाफा तिमाही दर तिमाही और साल दर साल के हिसाब से कम हुआ है।

 

एसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति :

अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 2.87 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। साथ ही कंपनी के पास 28.71 करोड़ रुपए reserves के रूप मे रखे हुए है। इसके साथ कंपनी के पास 1.17 करोड़ रुपए का शेयर केपिटल भी है।

यहा पढे : ₹1456 तक जा सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

मतलब की कंपनी के पास हर 1 रुपए पर करीब 10 पैसा कर्ज़ का है। जो की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी होने को दर्शाता है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Jindal Stainless है वह कंपनी जो आपको 83 हजार का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।