जी हा 40% मुनाफा देगा यह Food कंपनी का शेयर, ICICI Securities ने इस पर हाल ही मे ख़रीदारी की सलाह दी है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
40% मुनाफा देगा Food कंपनी का शेयर :
हाल ही मे इस Food कंपनी पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 720 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर 510 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 210 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 40% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 40 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर इस कंपनी मे निवेश के बारे मे सोच सकते है। इस Food कंपनी का नाम है Jubilant Foodworks Ltd.
यहा पढे : बड़ी बिकवाली के बीच SBI पर Experts का भरोसा कायम, दिया इतने ऊपर का target की कहेंगे ‘अरे वाह !’
10% बढ़ा सितंबर तिमाही का मुनाफा :
Jubilant Foodworks Ltd कंपनी को इस साल की सितंबर तिमाही मे करीब 132 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 120 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 10% से बढ़ा है। वही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कहे तो पिछली तिमाही मे इसका मुनाफा 113 करोड़ रुपए का था। जो की अब इस तिमाही मे बढ़कर 132 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी इस कंपनी के मुनाफे मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे 1301 करोड़ रुपए की आय रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे 1116 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी ठीक ठाक बढ़त देखने को मिली है। साथ ही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय 1255 करोड़ रुपए मे से बढ़कर 1301 करोड़ रुपए की हुई है।
यहा पढे : बड़ी बिकवाली के बीच SBI पर Experts का भरोसा कायम, दिया इतने ऊपर का target की कहेंगे ‘अरे वाह !’
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Jubilant Foodworks Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक यहा से 40% मुनाफा दे सकता है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।