dominos share price target

जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है। Domino’s Pizza का ही शेयर आपको 24 हजार रुपए कमाने का मौका दे रहा है। तो चलिए जान लेते है Domino’s Pizza का शेयर आपको कैसे 24 हजार रुपए कमाकर दे सकता है और कितने रुपए का निवेश करना होगा आपको इसके लिए?

 

Domino’s Pizza का शेयर दे रहा है आपको 24 हजार कमाने का मौका : 

दरसल भारत मे Domino’s Pizza की franchisee जिस कंपनी के पास है उसके शेयर पर हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। इसके साथ इसके शेयर पर करीब 720 रुपए का target भी दिया है। इस कंपनी का नाम है Jubiliant Foodworks Ltd. अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Jubiliant Foodworks Ltd का शेयर करीब 580 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 140 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात की जाए तो निवेशक यहा से करीब 24 % का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने के जोखिम को समजते है तो इस level पर Jubiliant Foodworks Ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक करीब 24% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 24 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : इस कंपनी मे मिल सकता है आपको ₹25 हजार का मुनाफा, Experts ने दी खरीदने की सलाह, जल्द से जानिए कंपनी का नाम

 

60% बढ़ा इस बार का मुनाफा :

Jubiliant Foodworks Ltd अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 113 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 70 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 60% के हिसाब से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 97 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 16 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

आगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे Jubiliant Foodworks Ltd की आय करीब 1255 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 893 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 40% की बढ़त हुई है। मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1176 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 7% से बढ़ी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।