vishnu-chemicals-stock-split-news-hindi

शेयर बाज़ार मे जब तक आप अच्छी कंपनी मे सही समय पर सही समय के लिए निवेश नहीं करते तब तक आप लंबे समय मे पैसा नहीं बना पाएंगे। इस लिए आपको बिना सोचे समजे किसी भी कंपनी मे निवेश करने के बजाए सोच समजकर किसी भी कंपनी मे निवेश करना चाहिए। आज हम आपको एक Power Transmission वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस का शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 415 रुपए तक जा सकता है। जिस से निवेशको को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹415 जाएगा यह Power Transmission कंपनी का शेयर :

हम यहा पर जिस Power Transmission करने वाली कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Kalpataru Power Transmission Ltd. हाल ही मे इस पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 415 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Kalpataru Power Transmission Ltd का शेयर करीब 376 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 39 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 10% से भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजने वाला व्यक्ति चाहे तो इस level पर Kalpataru Power Transmission Ltd के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर उसे experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 10 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

एसे रहे इस बार के नतीजे :

अगर Kalpataru Power Transmission Ltd के नतीजो के बारे मे बात करे तो हाल ही मे कंपनी ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 81 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को करीब 80 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब एक समान ही रहा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3677 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3204 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 14% से बढ़ी है।

यहा पढे : आपका पैसा 1.5 गुना करके दे सकता है इस दमदार Paint कंपनी का शेयर,बड़ी कमाई करने का मौका।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 107 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 81 करोड़ रुपए का रह गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 25% कम हो गया है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 4135 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे करीब 3677 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के कंपनी की आय करीब 12% से कम हुई है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Kalpataru Power Transmission Ltd है वह कंपनी है जिसका शेयर 415 रुपए तक जा सकता है और निवेशको अच्छा मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।