₹40 का मुनाफा देगी यह real estate कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने हाल ही मे दी Buy Rating। ICICI Securities ने हाल ही मे इस real estate कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस का शेयर 1262 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस का शेयर 907 रुपए पर चल रहा है।
मतलब की एक्स्पर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 355 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो यह real estate कंपनी निवेशको को 40% का मुनाफा कमा दे सकती है। मतलब की 1 लाख रुपए के निवेश पर 40 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
जल्द ही 40 हजार का मुनाफा दे सकने वाली इस real estate कंपनी का नाम है Macrotech Developers Ltd.
अन्य पढे : ₹176 करोड़ के शेयर गिरवी रखे इस Pharma कंपनी के promoter ने, 1.5 गुना हुआ कंपनी का कर्ज़, यह है कंपनी का नाम
38% बढ़ा तिमाही मुनाफा :
Macrotech Developers Ltd ने हाल ही मे अपने मार्च 2023 की तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक उसको मार्च 2023 की तिमाही मे करीब 746 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा मार्च 2022 मे करीब 538 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से इस कंपनी का मुनाफा करीब 38% बढ़ चुका है।
साथ ही दिसम्बर 2022 की तिमाही मे यह मुनाफा 405 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे अच्छी बढ़त हुई है।
अन्य पढे : ₹1322 जाएगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।