महिंद्रा ग्रुप भारत के बड़े business groups मे से एक है। इनकी भी कई कंपनियाँ शेयर मार्केट मे list है। हाल ही मे ICICI Securities ने इनकी एक कंपनी पर ख़रीदारी की रेटिंग के साथ उसके शेयर पर बड़ा target दिया है।
ICICI Securities के मुताबिक इस कंपनी का शेयर 483 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर 370 रुपए पर चल रहा है। मतलब की Experts के target के मुताबिक इस कंपनी के शेयर मे 113 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिल सकती है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशको को experts के दिए गए target के मुताबिक यहा से 30% का मुनाफा मिल सकता है। मतलब हर 1 लाख रुपए पर निवेशक 30 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है। निवेशको को इतना अच्छा मुनाफा दे सकने वाली महिंद्रा group की इस कंपनी का नाम है, Mahindra Lifespace Developers.
अन्य पढे : जल्द ही 45 हजार का मुनाफा देगी यह Textile कंपनी, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग
3 गुना हो चुका है शेयर :
Mahindra Lifespace Developers के शेयर के बारे मे बात करे तो 3 साल पहले इस कंपनी का शेयर करीब 118 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 37 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेयर 3 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।
अगर किसी ने 3 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह 1 लाख रुपए का निवेश 3 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुका होता। जिस से निवेशक सिर्फ 3 साल मे ही मालामाल हो चुके होते।
₹28 से बढ़कर हुआ ₹370 :
मार्च 2009 मे Mahindra Lifespace Developers का शेयर करीब 28 रुपए पर चल रहा था। जो की आज करीब करीब 14 साल बाद 370 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 14 साल मे इस कंपनी का शेयर करीब 13 गुना हो चुका है।
मतलब 14 साल पहले महिंद्रा की इस कंपनी मे किया गया 1 लाख रुपए का निवेश आज करीब 13 लाख रुपए का बन चुका होता। जिस से निवेशको को एक बहुत बड़ा मुनाफा मिल चुका होता।
अन्य पढे : Infra कंपनी का शेयर यहा से देगा 32% मुनाफा, IDBI Capital ने दी Buy Rating
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।