Max Group की इस कंपनी मे हाल ही मे promoter ने खुले बाज़ार मे 399 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
Promoter ने बेच डाले ₹399 करोड़ के शेयर :
BSE की website से मिली जानकारी के मुताबिक 21 दिसम्बर 2022 को इस कंपनी के promoter ने इस कंपनी के करीब 58 लाख 85 हजार शेयर बेच दिए है। यह बिकवाली खुले बाज़ार मे ही करी गई है। BSE के मुताबिक की गई इस बिकवाली की value 399 करोड़ रुपए से भी ऊपर की है।
इतनी बड़ी बिकवाली इस कंपनी के Promoter Group की कंपनी ने करी है। इस Promoter Group की कंपनी का नाम है Max Ventures Investment Holdings Private Limited. साथ ही Max Group की जिस कंपनी मे इतनी बड़ी बिकवाली करी गई है उस कंपनी का नाम है Max Financial Services Ltd.
यहा पढे : जल्द ही 100% dividend देगी यह hotel कंपनी, इस दिन है record date, क्या आपके पास है?
1 साल मे गिरा 30% :
Max Financial Services Ltd कंपनी का शेयर आज से करीब 1 साल पहले 955 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 1 साल के बाद करीब 670 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इसके शेयर मे 285 रुपए प्रति शेयर की कमी हुई है। वही प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो कंपनी के शेयर मे 1 साल मे 30% की कमी हुई है।
यदि किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो पिछले 1 साल मे करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हो चुका होता। अभी वह निवेश 70 हजार रुपए का बन चुका होता। अगर कंपनी के मुनाफे के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 62 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे 48 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 14 करोड़ रुपएसे बढ़ा है।
यहा पढे : 40% मुनाफा देगा Food कंपनी का शेयर, ICICI Securities ने दी Buy की Rating
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Max Financial Services Ltd है वह कंपनी जिसमे हाल ही मे promoter ने खुले बाज़ार मे 399 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।