M&M finance share price : महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी मे हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक इसका शेयर निवेशको को यहा से करीब 24% मुनाफा दे सकता है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है।
24% मुनाफा देगा Mahindra का बड़ा शेयर : M&M finance share price
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा ग्रुप की finance कंपनी M&M finance पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक M&M finance share price 290 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी M&M finance share price 235 रुपए पर चल रहा है। मतलब की Experts के दिए हुए target के मुताबिक निवेशको को यहा से करीब 55 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 24% मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 24 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो आप इस level पर M&M finance मे निवेश कर सकते है।
यहा पढे : खुले बाज़ार मे Promoter ने बेच दिए ₹16 करोड़ के शेयर, क्या आपके पास है?
इतना रहा सितंबर तिमाही का मुनाफा : M&M finance share price
M&M finance कंपनी को इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 492 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1103 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछली तिमाही मे यह मुनाफा 240 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 3011 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2929 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। साथ ही पिछली मतलब जून तिमाही मे यह आय 2902 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है।
यहा पढे : 26% मुनाफा देगा Tata का यह दमदार शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो
निष्कर्ष :
तो दोस्तो M&M finance है वह महिंद्रा की बड़ी कंपनी जो की Experts के दिए गए targets के मुताबिक निवेशको को यहा से 24% का मुनाफा दे सकती है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।