जल्द ही 220% डिविडेंड देगी यह NBFC कंपनी, इस दिन होंगे तभी मिलेगा डिविडेंड। हाल ही मे इस कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 220% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की 220% के हिसाब से इस कंपनी के निवेशको को कंपनी हर शेयर पर करीब 22 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है।
जिस से की अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस निवेशक को 22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 2200 रुपए का dividend देगी। इस कंपनी ने यह dividend के लिए Record Date 18 अप्रेल को रखी है। मतलब अगर किसी को इस कंपनी से 22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend चाहिए तो उसके demat account मे 18 अप्रैल को इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।
जल्द ही इतना बड़ा डिविडेंड देने जा रही इस NBFC कंपनी का नाम है, Muthoot Finance Ltd.
13% गिरा कंपनी का मुनाफा :
Muthoot Finance Ltd को december तिमाही मे करीब 902 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा उसके पहले के वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 1029 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 13% के हिसाब से गिर चुका है।
वही सितंबर तिमाही मे यह मुनाफा 867 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो कंपनी के मुनाफे मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।