j-b-chemicals-share-price-target-2023

शेयर बाज़ार मे हर कोई बड़ा पैसा कमाने के लिए ही आता है। कुछ एसे शेयर होते है जो की अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा देते है। आज हम आपको एसे ही एक शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी का शेयर experts की राय के मुताबिक करीब 45 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹45 हजार कमा सकते है इस दमदार शेयर मे निवेश कर के : 

हम यहा एक Finance का काम करने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी का नाम है Muthoot Finance Ltd. हाल ही मे इस कंपनी पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 1487 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी Muthoot Finance Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 1030 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 457 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 45% का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो इस level पर Muthoot Finance Ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। जिससे आपके इस निवेश पर आपको Experts की राय के मुताबिक करीब 45% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 45 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 15 दिन मे 1.5 गुना हुआ इस कंपनी का शेयर, Experts ने कहा और 40% का देगा मुनाफा।

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे : 

Muthoot Finance Ltd ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 802 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 977 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 175 करोड़ रुपए से कम हुआ है। साथ ही मार्च तिमाही मे Muthoot Finance Ltd का मुनाफा करीब 960 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी Muthoot Finance Ltd के मुनाफे मे काफी गिरावट देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे Muthoot Finance Ltd की आय करीब 2504 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 2714 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 210 करोड़ रुपए कम हुई है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2670 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे कमी आयी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।