Navin Fluorine International Ltd Share Price TargetNavin Fluorine International Ltd Share Price Target

₹5080 जाएगा इस बड़ी कंपनी का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो। JM Financials ने हाल ही मे इस बड़ी कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस का शेयर 5080 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस का शेयर 4720 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की एक्स्पर्ट्स के मुताबिक इस के शेयर मे हर शेयर पर 360 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस कंपनी मे निवेश कर के निवेशक 8% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की 1 लाख रुपए के निवेश पर 8 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

ठीक ठाक मुनाफा दे सकने वाली इस कंपनी का नाम है Navin Fluorine International Ltd.

अन्य पढे : साल भर मे 7 गुना हुआ इस Lighting कंपनी का शेयर, इन निवेशको को हुआ लाखो का मुनाफा

एसे रहे नतीजे :

Navin Fluorine International Ltd को Dec 2022 मे करीब 107 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा Dec 2021 मे करीब 69 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 55% से बढ़ा है।

साथ ही पिछली मतलब की सितंबर 2022 की तिमाही मे यह मुनाफा 58 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे अच्छी बढ़त हुई है।

अन्य पढे : ₹600 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह bearing कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।