emami-ltd-share-price-target-2023-iifl

1 साल मे निवेशको का पैसा 7 गुना कर के अब यह कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को हर 10 शेयर पर 15 शेयर का Bonus देने वाली है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

1 साल मे 7 गुना किया पैसा :

आज से 1 साल पहले इस कंपनी का शेयर करीब 25 रुपए पर चल रहा था। आज 1 साल के बाद इस कंपनी का शेयर अभी 197 रुपए पर चल रहा है। मतलब की बीते 1 साल मे इस कंपनी का शेयर 7.5 गुना से भी ज्यादा हुआ है। यदि किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उनका वह निवेश 7.5 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो चुका होता।

मतलब इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल मे निवेशको का पैसा 7.5 गुना तक कर दिया है। जिस से निवेशको पर पैसो की बारिस हो चुकी है। इतना बड़ा मुनाफा दे चुकी इस कंपनी का नाम है Naysaa Securities Ltd.

यहा पढे : यहा से 1.5 गुना तक होगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी Buy की Rating

अब देगी 10 पर 15 शेयर का Bonus, इस दिन तय की record date :

पिछले 1 साल मे निवेशको को मालामाल कर देने के बाद कुछ टाइम पहले इस कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए Bonus का ऐलान किया है। जिसमे कंपनी निवेशको के पास रहे हर 10 शेयर पर 15 शेयर bonus के रूप मे देगी। मतलब यदि किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर है तो कंपनी उसको अतिरिक्त 150 शेयर bonus के रूप मे देगी। जिस से उसके पास bonus के बाद कुल 250 शेयर हो जाएंगे।

मतलब निवेशको के शेयर की संख्या 2.5 गुनी हो जाएगी। हालांकि इसी हिसाब से कंपनी के शेयर के दाम मे कमी हो जाएगी। जिस से आपके निवेश मे ज्यादा फर्क पड़ेगा नहीं। हा बाज़ार के उतार चढ़ाव के कारण आपको थोड़ा मुनाफा या नुकसान हो सकता है। Naysaa Securities Ltd ने इस bonus के लिए Record Date 31 दिसम्बर 2022 के दिन रखी है।

यहा पढे : यहा से ₹40 हजार का मुनाफा देगा यह Gas कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी Buy की Rating

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Naysaa Securities Ltd है वह कंपनी जिसने पिछले 1 साल मे निवेशको का पैसा 7 गुना कर दिया है। जिसके बाद अब हर 10 शेयर पर 15 शेयर का Bonus देगी यह कंपनी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।