आप भारत के warren Buffett कहलाए जाने वाले Rakesh जी के बारे मे तो जानते ही होंगे। कुछ टाइम पहले ही उन्होने एक शेयर मे बिकवाली की है। फिर भी Experts के मुताबिक कंपनी यहा से बड़ा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो बड़ा मुनाफा देगी।
Rakesh जी ने बेचा फिर भी दे सकता है 90 हजार रुपए का मुनाफा यह शेयर :
जो कंपनी के शेयर Rakesh Jhunjhunwala ने बेचे है और फिर भी वह यहा से 90 हजार रुपए का मुनाफा दे सकते है उस कंपनी का नाम है NCC (Nagarjuna Construction Company). हाल ही मे NCC पर HDFC Securities ने ख़रीदारी की राय दी है। जिसके साथ NCC के शेयर के लिए उन्होने करीब 108 रुपए का target भी दिया है। अभी NCC का शेयर करीब 56 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 52 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 90% का मुनाफा कमा सकते है।
यहा पढे : 100 साल पूरे होने पर कंपनी देगी 350% dividend, यह है Record Date.
यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजता हो और उतना जोखिम ले सके तो वह निवेशक इस level पर NCC के शेयर मे 1 लाख का रुपए का निवेश करे तो उसे experts के मुताबिक उसके उस 1 लाख रुपए के निवेश पर 90% के हिसाब से करीब 90 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
दुगना हुआ कंपनी का मुनाफा :
अगर Nagarjuna Construction Company के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 242 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जब की यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 117 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3477 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2817 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय मे साल दर साल के हिसाब से करीब 23% का इजाफा देखने को मिला है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 76 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मे बढ़कर करीब 242 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो कंपनी का मुनाफा करीब 3 गुना से भी ज्यादा हो चुका है।
यहा पढे : ₹5230 तक जा सकता है इस दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है अच्छा पैसा।
अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3015 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे बढ़कर करीब 3477 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 15% का इजाफा देखने को मिला है। मतलब की कुल मिलाकर इस बार के Nagarjuna Construction Company के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो बढ़िया रहे ही है, लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी बहुत बढ़िया रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो NCC है वह शेयर जो की निवेशको को करीब 90 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।