mazagon dock share price nse

हाल ही मे एक सरकारी Power कंपनी पर Experts ने ख़रीदारी की राय दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करीब 188 रुपए पर जा सकता है। जिस से निवेशको को FD से भी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹188 जाएगा इस सरकारी कंपनी का शेयर : 

ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने सरकारी Power कंपनी NTPC पर ख़रीदारी की राय दी है। उनके मुताबिक NTPC का शेयर करीब 188 रुपए पर जा सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 165 रुपए पर चल रहा है। जिस से निवेशको को यहा से करीब 23 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 12% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर NTPC के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके किए गए हर 1 लाख रुपए पर experts की राय के मुताबिक 12% के हिसाब से 12 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : ₹326 जाएगा यह Mutual Fund कंपनी का शेयर, हाल ही मे कर्मचारिओ को दिए Stock Options, यह है कंपनी का नाम

 

एसे रहे है जून तिमाही के नतीजे : 

NTPC को जून तिमाही मे करीब 3978 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3444 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 534 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 5200 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे भारी गिरावट देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 43177 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 29888 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे 45% की बढ़त हुई है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 37085 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 16% की बढ़त देखने को मिली है।

जून तिमाही मे कंपनी का operating profit करीब 10796 करोड़ रुपए का था। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 8862 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से operating profit मे 22% की बढ़त हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।