j-k-cement-share-price-target

शेयर बाज़ार मे लोग अच्छा मुनाफा कमाने के लिए ही आते है। जिसके लिए वह हमेशा अच्छी अच्छी कंपनियाँ जो की उनको अच्छा मुनाफा दे सके उसकी तलास मे ही रहते है। अगर आपभी इसके लिए एक अच्छी कंपनी की तलास मे है तो आप सही जगह पर आए है। आज हम आपको एक एसी ही कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। यह कंपनी भी Experts की राय के मुताबिक आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। तो चलीए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है।

 

₹988 तक जा सकता है इस Realty कंपनी का शेयर :

Experts की राय के मुताबिक जिस कंपनी का शेयर 988 रुपए तक जा सकता है उसका नाम है, Oberoi Realty. हाल ही मे Oberoi Realty पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Oberoi Realty के शेयर पर करीब 988 रुपए का target भी दिया है। अभी Oberoi Realty का शेयर करीब 857 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 131 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : Rakesh जी ने बेचा फिर भी दे सकता है 90 हजार रुपए का मुनाफा यह शेयर।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 15% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला और उतना जोखिम उठा सके एसा निवेशक इस level पर Oberoi Realty के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे Experts की राय के मुताबिक उसके उस 1 लाख रुपए के निवेश पर 15% के हिसाब से करीब 15 हजार का मुनाफा मिल सकता है।

 

5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

कल के दिन मे ही Oberoi Realty ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 403 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 81 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 5 गुना हो चुका है।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 284 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 913 करोड़ रुपए की रही। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 3.2 गुनी हो चुकी है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 232 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 403 करोड़ रुपए का हो गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 73% के हिसाब से बढ़ा है।

यहा पढे : ₹54 हजार कमा सकते है Tata के इस दमदार शेयर मे, Experts ने कहा खरीदो।

कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 823 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 913 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 11% का उछाल देखने को मिला है। मतलब की इस बार के Oberoi Realty क नतीजे बहुत शानदार रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Oberoi Realty है वह कंपनी जिसका शेयर 988 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।