ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE LTD Dividend News Hindi

₹225 प्रति शेयर का dividend देगी यह आईटी कंपनी, इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर। हाल ही मे इस कंपनी ने भी अपने निवेशको को देने के लिए 4500% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 5 रुपए चल रही है। मतलब की 4500% के हिसाब से इस कंपनी के निवेशको को कंपनी हर शेयर पर करीब 225 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है।

जिस से की अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस निवेशक को 225 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 2250 रुपए का dividend देगी। इस कंपनी ने यह dividend के लिए Record Date 9 मई को रखी है। मतलब अगर किसी को इस कंपनी से 225 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend चाहिए तो उसके demat account मे 9 मई को इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।

जल्द ही इतना बड़ा डिविडेंड देने जा रही इस IT कंपनी का नाम है, ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE LTD.

अन्य पढे : जल्द ही 30% मुनाफा देगा यह सिमेन्ट कंपनी का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह

एसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे :

ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE LTD को March 2023 तिमाही मे करीब 479 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा उसके पहले के वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 482 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 3 करोड़ रुपए कम हुआ है।

वही दिसम्बर तिमाही मे यह मुनाफा 437 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे थोड़ी बढ़त देखने को मिली है।

अन्य पढे : जल्द ही ₹1600 जाएगा SBI का यह दमदार शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो, देगा इतना बड़ा मुनाफा

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।