दोस्तो आप जानते ही है की शेयर बाज़ार मे dividend एक दूसरा रास्ता है पैसा कमाने का। जिसमे निवेशक को शेयर बेचने की जरूरत नहीं होती है। एसी बहुत सी कंपनियाँ है जो अपने निवेशको को अच्छा dividend देती है। आज हम आपको एक एसी ही एक कंपनी के बारे मे बताएँगे। यह कंपनी अपने निवेशको को 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। जी हा सही है 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी अपने निवेशको को। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी?
₹370 प्रति शेयर dividend देगी यह बड़ी कंपनी :
जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को करीब 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Page Industries. दरसल 2 दिन पहले ही इस कंपनी ने अपने निवेशको को 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है। किन किन लोगो को 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देना है उन लोगो की list निकालने के लिए record date कंपनी ने 20 अगस्त को रखी है।
यहा पढे : Rakesh जी ने बेचा फिर भी दे सकता है 90 हजार रुपए का मुनाफा यह शेयर।
मतलब जिन लोगो के demat account मे 20 अगस्त को Page Industries के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही को 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। उदाहरण के तौर पर अगर 20 अगस्त के दिन आपके demat account मे Page Industries 5 शेयर भी होंगे तो कंपनी आपको 1850 रुपए का dividend देगी, जो की सीधा आपके demat account से जुड़े बैंक अकाउंट मे जमा करवा देगी।
64% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :
अगर कंपनी के नतीजो की बात करे तो Page Industries वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 116 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 64% से बढ़ा है।
कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1111 करोड़ रुपए की रही। जो की इस पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 881 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 26% से बढ़ी है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 175 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 191 करोड़ रुपए का हो गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 9% के हिसाब से बढ़ा है।
यहा पढे : ₹54 हजार कमा सकते है Tata के इस दमदार शेयर मे, Experts ने कहा खरीदो।
कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1190 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 1111 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 7% से कम हुई है। मतलब कुल मिलाकर Page Industries के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो बढ़िया रहे है, जबकि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से ठीक ठाक रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Page Industries है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को करीब 370 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।