lodha-developers-share-price-target-2023

दोस्तो अगर आप शेयर बाज़ार मे हर कोई पैसा कमाने के लिए ही आता है , लेकिन कई बार गलत कंपनी मे या गलत समय पर निवेश करने से बहुत से लोगो को नुकसान होता है। अगर आप भी अच्छा पैसा कमाने के लिए कंपनी खोज रहे है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जो निवेशको को अच्छा मुनाफा कमाकर दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और कितना मुनाफा दे सकती है आपको?

 

₹1456 तक जा सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर :

Experts के मुताबिक जिस कंपनी का शेयर करीब 1456 रुपए तक जा सकता है उस कंपनी का नाम है, Phoenix Mills. दरसल हाल ही मे Phoenix Mills पर Edelweilss ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर करीब 1456 रुपए का target भी दिया है। अभी Phoenix Mills का शेयर 1233 रूपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 233 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 18% का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।

यहा पढे : 1.5 गुना हो सकते है यह 3 शेयर, एक तो है Mahindra Group की बड़ी कंपनी।

यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक चाहे तो इस level पर इस कंपनी मे 1 लाख का निवेश कर सकता है। जिस से उसे उसके 1 लाख के निवेश पर करीब 18 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है।

 

60% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :

अगर Phoenix Mills के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 105 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 66 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Phoenix Mills का मुनाफा करीब 60% से बढ़ा है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 105 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 99 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 6% से बढ़ा है।

अगर बात करे कंपनी की आय की तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 495 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 386 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 28% का इजाफा देखने को मिला है।

अगर कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे 425 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बढ़कर करीब 495 करोड़ रुपए की रह गई है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 70 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

यहा पढे : 110% dividend और 25% मुनाफा दे सकता है यह दमदार शेयर, यह है कंपनी ।

मतलब की कुल मिलाकर इस बार के Phoenix Mills के नतीजे तिमाही दर तिमाही और साल दर साल के हिसाब से अच्छे रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Phoenix Mills है वह कंपनी जिसका शेयर experts के मुताबिक करीब 1456 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।