किसान सम्मान निधि योजना
क्या आप एक लघु और सीमांत किसान है, और आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है ?
तो आपके लिए खुश खबर है।
Table of Contents
क्या है किसान सम्मान निधि योजना के बारे में खुशखबर ?
देश में लोकसभा चुनाव के कारण 10 मार्च से आचार संहिता लागु होने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन बंध हो गए थे।
जिस वजह से 7 करोड़ से ज्यादा योग्य किसान अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे।
लेकिन अब चुनाव ख़त्म होने और मोदीजी के फिर से सत्ता में आने से बाकि रहे सवा सात करोड़ किसान अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना में करवा सकते है।
देश में करीब 12 करोड़ किसान इस योजना के लिए योग्य है।
जिसमे से 4.76 करोड़ किसान का रजिस्ट्रेशन 10 मार्च से पहले हो चूका था।
इन 4.76 करोड़ किसान में से करीब 3 करोड़ किसानो को पहली दो क़िस्त दे दी जा चुकी है।
और बाकि के किसानो को पहली एक क़िस्त दे दी जा चुकी है।
बाकि बचे सवा सात करोड़ किसानो को अपना रजिस्ट्रेशन लेखपाल और कृषि अधिकारी के पास करवाना होगा।
उसके बाद वह अधिकारी वेरिफिकेशन करेंगे और किसान के खाते में पैसा आना शुरू कर दिया जाएगा।
अगर आपका यह रजिस्ट्रेशन के लिए कोई सवाल है तो आप दो तरह से पीएम हेल्प डेस्क को संपर्क कर सकते है।
- आप पीएम हेल्प डेस्क को [email protected] पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते है।
- या आप सीधा ही हेल्प लाइन नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते है।
क्या है किसान सम्मान निधि योजना?
यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानो को खेती के लिए आय सम्बन्धी सहायता देने हेतु बनाई गई है।
क्या लाभ मिलेगा इस योजना में ?
इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानो को हर 4 महीने के अंत में 2000 रुपए ऐसे साल में कुल 3 बार उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा जमा करवाए जाएंगे।
इस तरह हर साल प्रत्येक पात्र किसान को 6000 रुपए दिए जाएंगे।
जिस से पात्र किसान अपने खेती के साथ कुछ खर्च को चला सकेंगे।
कौन कौन होगा पात्र किसान ?
इस योजना में लघु और सीमांत किसान जिनके परिवार में पति-पत्नी और 18 साल से छोटे बच्चे हो।
यहा पढ़े : Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi
तथा उनके पास भूमि अभिलेख के अनुसार 2 हैक्टर (12.35 बीघा (गुजरात)) तक या उस से कम खेती की जमींन हो उन्हें पात्र माना गया है।
[ कई जगह पर खबर आई है की यह 2 हैक्टर जमींन की सिमा को हटा दिया गया है।
और अब देश के सभी किसान को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस तरह इस योजना के तहत अब लगभग 14.5 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
यह सभी बाते अलग अलग न्यूज़ में बताई जा रही है लेकिन इसके बारे में जानकारी पीएम किसान की Website पर अब तक नहीं आई है। ]
कौन कौन इसमें पात्र नहीं होगा ?
इस योजना में निचे दिए गए लोग पात्र नहीं माने जाएंगे।
(a) सभी संस्थागत भूमि धारक।
(b) किसान परिवार जिसमें इसके एक या अधिक सदस्य निचे में से कोई हैं।
i) संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
ii) पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान महापौर।
iii) केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
vi) सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु 10,000 / – से अधिक है।
v) पिछले वित्तीय वर्ष में अगर परिवार में से किसी ने भी इनकम टैक्स का भुगतान किया हो तो वह परिवार पात्र नहीं होगा।
vi) डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, CA और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर लोग में से कोई प्रैक्टिस करते हो तो वह परिवार भी पात्र नहीं माना जाएगा।
अगर आप इस लिस्ट में नहीं आते और इस योजना के अंतर्गत पात्र किसान है तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
ताकि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल 6 हजार रुपए की मदद प्राप्त कर सके।
उम्मीद करता हु दोस्तों की आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी ही करवा लेंगे।
साथ ही यह जानकारी अपने दूसरे किसान भाईओ के साथ Share करना ना भूले।
Information Source : Source 1 , Source 2