pnb-credit-cared-on-fixed-depost

जी हा हाल ही मे JP Morgan ने PNB के शेयर पर अपनी राय देते हुए बड़ा target दिया है। जिस से निवेशक बड़ा मुनाफा कमा सकते है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है।

PNB का शेयर भर सकता है उचि उड़ान :

अगर पिछले 6 महीनो के बारे मे बात करे तो करीब 6 महीने पहले मतलब की 15 जून के आसपास PNB Share Price 29.95 रुपए पर था। जो की आज करीब 6 महीनो बाद 58 रुपए के आसपास चल रहा है। मतलब की पिछले 6 महीनो मे PNB Share Price करीब करीब दुगना हो चुका है।

यदि किसी व्यक्ति ने PNB के शेयर मे 6 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज करीब 2 लाख रुपए बन चुका होता। मतलब पिछले 6 महीनो मे PNB ने अपने निवेशको को मालामाल कर दिया है।

यहा पढे : 15 दिन मे दिया ₹36 हजार का धमाकेदार मुनाफा, अब बाटेगी 40% dividend, इस दिन है record date

JP Morgan ने दिया इतना बड़ा Target की आप भी कहेंगे अरे वाह ! :

6 महीनो मे निवेशको को मालामाल करने के बाद भी अभी भी कई Experts के मुताबिक PNB Share Price और भी ऊपर जा सकता है। JP Morgan ने हाल ही मे PNB पर overweight की rating बरकरार रखते हुए PNB Share Price Target 72 रुपए का दिया है। अभी PNB Share Price 58 रुपए पर है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 14 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से 24% मुनाफा कमा सकते है। मतलब हर 1 लाख रुपए पर निवेशक 24 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

अगर PNB के नतीजो की बात करे तो PNB को सितंबर तिमाही मे करीब 496 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1127 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से तो PNB का मुनाफा करीब आधे से भी कम हो चुका है।

यहा पढे : IPO निवेशक बांध ले कुर्सी की पेटी, कल से खुलेंगे 2 बड़े IPO, इतना हो सकता है मुनाफा

यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय करीब 20588 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 18533 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे ठीक ठाक बढ़त हुई है।

हालांकि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से PNB का मुनाफा करीब 271 करोड़ रुपए से बढ़कर 496 करोड़ रुपए तक पहुच चुका है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो PNB का शेयर JP Morgan के मुताबिक करीब 72 रुपए तक जा सकता है। जिस से निवेशको को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।