Post Office Senior Citizen Saving Scheme
Rate this post

क्या आप ऐसी योजना ढूंढ रहे है जिसमे एक निश्चित राशि निवेश करने पर हर तीन महीने में निश्चित ब्याज मिलती रहे ?

तो आपको Post Office Senior Citizen Saving Scheme के बारे में जरूर जान ना चाहिए।

तो आइए जानते है की

 

Post Office Senior Citizen Saving Scheme क्या है?

यह योजना एक तरह से पोस्ट ऑफिस की Monthly Income Scheme की तरह है।

जिसमे आपको एक मुश्त पैसा निवेश कर के हर महीने की बजाए तीन महीने में ब्याज़ मिलता रहेगा।

लेकिन यह योजना सिर्फ वरिष्ठ नागरिको के लिए ही है जबकी POMIS में कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है।

 

इस योजना में कौन निवेश कर सकता है ?

इस योजना में वह भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है वह निवेश कर सकता है।

कुछ संजोगो में 55 वर्ष या उससे अधिक की आयु के व्यक्ति लेकिन 60 वर्ष से कम का व्यक्ति भी निवेश कर सकते है।

लेकिन वह सेवानिवृत्ति पर या Voluntary Retirement Scheme (VRS) के तहत सेवानिवृत्त हुए होने चाहिए।

यह खाता सेवानिवृति के लाभ के एक महीने के अंदर ही खोला जाना चाहिए और निवेश की राशि सेवानिवृति की राशि से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

निवेशक अपने पति या पत्नी के साथ जॉइंट खाता भी खुलवा सकता है।

NRI या HUF इस योजना में खाता नहीं खुलवा सकते।

अगर खाता खुलवाने के बाद निवेशक NRI हो जाता है तो उसका खाता परिपक़्वता तक चालू रहेगा।

 

Post Office Senior Citizen Saving Scheme Interest Rate:

इस योजना में मिलने वाला ब्याज सभी Post Office Scheme में सबसे ज्यादा है।

यह ब्याज 1 जनवरी 2019 से 8.7 % है।

 

इस योजना से निवेश कितना करना है ?

निवेश की राशि कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 15 लाख तक ही होनी चाहिए।

 

Post Office Senior Citizen Saving Scheme से ब्याज कब मिलेगा?

इस योजना में ब्याज की एक चौथाई राशि साल में चार बार अप्रेल , जुलाई , अक्टूबर और जनवरी महीने के पहले वर्किंग दिन को मिलती रहेगी।

लेकिन पहली बार निवेश की अवधि से लेकर 31 मार्च या 30 जून या 31 सितम्बर तक का ब्याज अप्रेल , जुलाई , अक्टूबर और जनवरी महीने के पहले वर्किंग दिन को मिलता रहेगा।

अगर हर तीन माह में यह ब्याज नहीं लिया गया तो इस ब्याज पर और ज्यादा ब्याज नहीं मिलेगा।

अगर निवेशक का बचत खाता डाक घर में है जहा से इस योजना का खाता खुलवाया है तो मिलने वाला ब्याज हर तीन महीने में उसके बचत खाते में जमा कर दिया जाएगा।

ऐसा न होने पर निवेशक PDC चेक या फिर मनी ऑर्डर से भी पैसा मंगवा सकता है।

अगर आप CBS सुविधा वाले डाक घर में यह खाता खुलवाते है तो मिलने वाला ब्याज अप्रेल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले वर्किंग दिन पर मिल जाएगा।

यह ब्याज निवेशक के कोई भी CBS सुविधा वाले डाक घर के किसी भी बचत खाते में जमा किया जाएगा।

 

इस योजना में निवेशित कब तक रहना है ?

इस योजना की परिपक़्वता अवधि 5 साल है इस लिए इस योजना में कम से कम 5 साल तक निवेशित रहना पड़ेगा।

उसके बाद यदि निवेशक चाहे तो अगले तीन साल के लिए भी निवेशित रह सकता है।

उसके लिए निवेशक को डाक घर के निश्चित प्रारूप में आवेदन देना होगा।

लेकिन ऐसा निवेश की अवधि पूरी होने के एक साल तक ही किया जा सकता है।

जैसे अगर आपकी निवेश की अवधि मार्च 2019 में ख़त्म हुई है तो मार्च 2020 से पहले यह आवेदन आपको कर देना होगा।

उसके बाद आप यह आवेदन कर के निवेश की अवधि नहीं बढा सकते।

परिपक़्वता के बाद जब तक पैसा निकाला नहीं जाता या फिर निवेश की अवधि बढ़ाई नहीं जाती तब तक निवेशित राशि पर बचत खाते के सामान ब्याज मिलेगा।

 

Post Office Senior Citizen Saving Scheme खाता कहा से और कैसे खुलवाना है?

इस योजना का खाता आपको किसी डाक घर में जा कर Form-A भरकर और निवेश की राशि के साथ खुलवाना होगा।

 

इस योजना में निवेश के लिए राशि किस तरह चूका सकते है ?

निवेश की राशि का भुगतान नकद , चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी कर सकते है।

लेकिन नकद भुगतान 1 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते।

और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने पर कलेक्टिंग चार्जेस भी देने पड़ेंगे।

डिमांड ड्राफ्ट और चेक की तारीख ही निवेश की तारीख मानी जाएगी।

 

Passbook दी जाएगी।

यह खाता खुलने के बाद निवेशक को एक पास बुक और पे इन स्लिप की कॉपी दी जाएगी।

पासबुक में निवेशक का नाम,पता और फोटो , खाता संख्या , निवेशक के नॉमिनी का नाम , खाता खुलने की तारीख , निवेश की राशि , ब्याज की राशि यह सब लिखा होगा।

अगर पासबुक गुम हो जाती है तो निवेशक पहली बार 10 रुपए चार्ज दे कर पासबुक की नक़ल ले सकता है।

अगर दूसरी बार नक़ल चाहिए तो 20 रुपए देने पड़ेंगे।

नक़ल पासबुक लेने के बाद असल पासबुक मिल जाती है तो वह मान्य नहीं रहेगी।

 

क्या इस खाते को ट्रांसफर किया जा सकता है ?

जी हा। निवेशक अपने खाते को Form G भर के ट्रांसफर करवा सकता है।

अगर निवेश की राशि 1 लाख से ऊपर हुई तो निवेशक को हर 1 लाख रुपए के लिए 5 रुपए ट्रांसफर फ़ीस के रूप में देने होंगे।

 

हर तीन महीने कितनी राशि मिलेगी?

हर तीन महीने में निवेश की राशि के अनुसार कितना ब्याज मिलेगा वह निचे दिया गया है।

Post Office Senior Citizen Saving Scheme

Post Office Senior Citizen Saving Scheme में निवेश पर टैक्स लाभ और TDS.

इस योजना में निवेश पर कर लाभ सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की निवेश राशि पर ही मिलेगा।

अगर इस में मिलने वाला ब्याज 10 हजार से ऊपर हुआ तो TDS भी काटा जाएगा।

 

क्या परिपक़्वता से पहले पैसा निकाल सकते है ?

जी हा। इस योजना में निवेश की गई राशि को परिपक़्वता के पहले भी निकाल सकते है।

लेकिन इसके लिए निवेश को कम से कम एक साल हो जाना चाहिए।

एक साल के बाद लेकिन 2 साल से पहले राशि निकालने पर निवेश की राशि का 1.5 % पेनल्टी के रूप में काट लिया जाएगा।

अगर 2 साल के बाद राशि निकालते है तो यह पेनल्टी 1 प्रतिशत ही काटी जाएगी।

 

क्या मुझे इस योजना में निवेश करना चाहिए ?

इस योजना में मिलने वाला ब्याज Post Office Monthly Income Scheme से बहुत अच्छा है।

इस लिए अगर आप इस योजना का खाता खुलवाने के लिए योग्य है और आप हर महीने के बजाए हर तीन महीने मिलने वाले ब्याज से काम चला सकते है, तो यह खाता जरूर खुलवाए।

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको Post Office Senior Citizen Saving Scheme के बारे में सब जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपका इस बारे में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करे।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।