इस से पहले हम Current Ratio के बारे में जान चुके है।
हमने जाना था की Current Ratio हमें यह बताता है, की कंपनी अपनी 1 साल या उस से कम समय के दायित्व को चुकाने के लिए कितनी सक्षम है।
Current Ratio को गिनते वक्त हमने Current Assets का उपयोग किया था।
जिसमे Inventory यानि कंपनी के पास खुद की प्रोडक्ट या सामान को भी शामिल किया था।
अब अगर कंपनी को कुछ महीनो के अंदर ही सभी Current Liabilities चुकानी हो तो क्या वह चूका सकती है?
या नहीं यह कैसे पता चले ?
जैसे अगर किसी कंपनी को अपनी सभी Current Liabilities को 1 – 2 महीने में चुकानी हो तो क्या वह ऐसा कर सकती है ?
या नहीं ? यह कैसे पता चले ?
यह जानकारी हमें Quick Ratio से मिलती है।
क्या है Quick Ratio ?
Quick Ratio जैसे हमने बात की क्या कंपनी कुछ ही महीनो में अपनी पूरी Current Liabilities चूका सकती है ? या नहीं?
उसके बारे में जानकारी देता है।
बहुत कम समय में कंपनी की पूरी Current Liabilities को चूका सकने की जानकारी देने की वजह से इसे Acid Test Ratio भी कहा जाता है।
क्युकी Acid Test की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्दी रिजल्ट देने के लिए बनाई गई है।
Quick Ratio Formula :
Current Assets में ऐसे मुख्य दो Assets है, जिसे की हम बहुत ही जल्दी Cash में Convert या उपयोग न कर पाए।
वह है, Inventory और Prepaid Expenses .
ऐसा हो सकता है, की हम पूरी Inventory को तुरंत न बेच पाए।
और ऐसा भी हो सकता है, की हमने किसी Supplier को Advance में दिए हुए पैसे से हम तुरंत सामान न खरीद पाए।
इस लिस इन दोनों को हमे Current Assets में से घटाना है।
फिर उसे Current Liabilities से विभाजित करने पर हमें Quick Ratio मिलता है।
किसी भी कंपनी का Quick Ratio 1 से ज्यादा होना आवश्यक है।
जिसका मतलब है,की कंपनी अपनी Current Liabilities कुछ महीनो में भी चूका सकती है।
अगर ऐसा नहीं है, तो कंपनी को कुछ महीनो में अपनी Current Liabilities चुकाने में समस्या आ सकती है।
Quick Ratio का एक उदहारण :
वैसे तो आप किसी भी कंपनी का Quick Ratio हम सीधा Google में Search कर के खोज सकते है।
जैसे आप Pidilite का Quick Ratio Google में ‘Pidilite Quick Ratio‘ यह Search करके खोज सकते है।
लेकिन अगर आप खुद गिनना चाहे तब भी गिन सकते है।
इसके लिए आपको उस कंपनी की Balance Sheet से उसके Current Assets,Current Liabilities और Inventory ढूंढने होंगे।
Prepaid Expenses आपको सीधा सीधा किसी कंपनी के Balance Sheet में नहीं मिलेंगे।
यह Current Assets में दिए गए other Current Assets की Notes में दिए होते है।
इसके लिए आपको Annual Report में जा कर जो Notes Number दिया है उसी notes में जाकर Prepaid Expenses खोजने होंगे।
उदाहरण के तौर पर यह D’Mart की Balance Sheet है, जिसमे
Current Assets – 2029.05 करोड़ , Inventory – 1576.22 करोड़ और Current Liabilities है 1212.57 करोड़।
Current Assets में आपको Other Current Assets के सामने Note Number 14 लिखा हुआ दिखाई देगा।
अब Note No 14 की सूचि इस प्रकार है।
जिसमे से आप Prepaid Expenses 6.61 करोड़ के है वह देख सकते है।
अब D’Mart के लिए
Quick Ratio = (Current Assets – Inventory – Prepaid Expenses) / Current Liabilities
= (2029.05 – 1576.22 – 6.61) / 1212.57
= 0.37 होगा।
जो की काफी कम है और इसका मतलब है D’Mart ने कम समय के लिए कुछ क़र्ज़ लिया है।
इस प्रकार आप किसी भी कंपनी का Quick Ratio खुद भी गिन सकते है।
तो दोस्तों यह थी Quick Ratio के बारे में जानकारी।
उम्मीद करता हु की यह जानकारी आप लोगो के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
ऐसी ही अच्छी जानकारी Free में सीधे अपने Email पर पाने के लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।
Disclaimer : [मैंने D’Mart और Pidilite का उदहारण सिर्फ आपको समझाने के लिए ही लिया है।
में कोई वित्तीय सलाहकार नहीं हु। इस लिए अपना कोई भी निवेश खुद के ज्ञान या कोई वित्तीय सलहाकार की सलाह पर ही करे। ]