Authum Investment Share Price NSE

दोस्तो शेयर बाज़ार एक एसा निवेश विकल्प है जहा पर अच्छे से निवेश करने पर बड़ा पैसा बनाया जा सकता है। क्यूकी यहा पर शेयर के बढ़ने या घटने की कोई limit नहीं होती है। कोई भी शेयर कितना भी बढ़ सकता है और कितना भी कम हो सकता है। आज हम आपको एक एसे ही दमदार शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले है।

1 साल मे 17 गुना हुआ यह शेयर :

आज हम जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उसका शेयर 1 साल मे 17 गुना हो चुका है। मतलब निवेशको को सिर्फ 1 साल मे ही 16 गुना रिटर्न मिल चुका है। यदि किसी ने सिर्फ 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसके पास 17 लाख रुपए होते।

यहा पढे :  यहाँ से 3 गुना हो सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा।

इस कंपनी का नाम है S&T Corporation. जी हा इसी कंपनी ने सिर्फ पिछले 1 ही साल मे निवेशको को मालामाल कर दिया है। 1 साल पहले मतलब की  24 जून 2021 को S&T Corporation का शेयर करीब 12.8 रुपए पर था। अभी करीब 1 साल के बाद 24 जून 2022 को S&T Corporation का शेयर 212 रूपए पहुच चुका है। मतलब की 1 ही साल मे निवेशको का पैसा S&T Corporation ने 17 गुना कर दिया है।

1 महीने मे 4 गुना हुआ शेयर ?

S&T Corporation कंपनी साल 1984 मे शुरू हुई थी। यह कंपनी Construction और Textile से जुड़ा business करती है। 1 साल मे तो इस कंपनी का शेयर 17 गुना हुआ ही है। इसके साथ ही S&T Corporation का शेयर सिर्फ पिछले 1 महीने 10 दिन मे करीब 4 गुना हो चुका है।

16 मई 2022 के दिन S&T Corporation का शेयर करीब 52 रुपए प्रति शेयर पर था। अभी मतलब 24 जून 2022 के दिन S&T Corporation का शेयर करीब 212 रुपए पर पहुच चुका है। मतलब S&T Corporation ने अपने निवेशको का पैसा सिर्फ पिछले 1 महीने 10 दिन मे ही 4 गुना कर दिया है।

अगर कंपनी के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे S&T Corporation का शुध्ध मुनाफा करीब 90 लाख रुपए है। जबकी पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे S&T Corporation को शुध्ध मुनाफे की जगह पर करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब साल दर साल के हिसाब से S&T Corporation कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है।

साथ ही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी को शुध्ध मुनाफे की जगह करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। जो की इस तिमाही मे करीब 90 लाख रुपए के मुनाफे मे बदल गया है। मतलब कंपनी तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी नुकसान से मुनाफे मे आयी है।

यहा पढे : 2 साल मे 2.5 गुना से ज्यादा हुआ Tata का यह शेयर, निवेशको पर कर दी पैसो की बारिश।

कंपनी की आय की बात की जाए तो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 34 लाख रुपए थी। जो की इस तिमाही मतलब वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 98 लाख रुपए हो चुकी है। मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 3 गुना हो चुकी है।

इसके साथ ही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे बढ़ी बढ़ौतरी देखने को मिली है। क्यूकी पिछली तिमाही मे कंपनी की आय सिर्फ 1 लाख रुपए थी। जब की इस तिमाही मे कंपनी की आय करीब 98 लाख रुपए रही है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो S&T Corporation है वह कंपनी जिसका शेयर सिर्फ पिछले 1 ही साल मे 17 गुना हो चुका है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।