दोस्तो आपको शायद यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात सच है की आज हम जिस कंपनी के बारे मे बात करने वाले है वह अपने निवेशको को जल्द ही 193 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। हाल ही मे उसने इस dividend के लिए record date जाहीर की है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और किस दीन रखी है कंपनी ने record date?
जल्द ही हर शेयर पर ₹193 dividend देगी यह Pharma Company :
जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को करीब 193 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Sanofi India Ltd. कंपनी ने अपने निवेशको को करीब 1930% का dividend देने का ऐलान किया था। अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए चल रही है। मतलब निवेशको को कंपनी करीब 193 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।
यहां पढ़ें : 1.5 गुना तक होंगे इन 5 कंपनियो के शेयर, निवेशक कमा सकते है पोटली भर के पैसा।
अब किन किन लोगो को यह dividend देना है, वह जानने के लिए कंपनी ने record date 8 august के दिन मे रखी है। मतलब की कंपनी एक list निकालेगी उन निवेशको की जिनके पास 8 august के दिन उनके demat account मे Sanofi India के शेयर होंगे। सिर्फ उन्ही निवेशको को कंपनी करीब 193 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से dividend देगी। यदि आपके पास Sanofi India के 10 शेयर भी 8 august के दीन आपके demat account मे होंगे तो कंपनी आपको करीब 1930 रुपए का dividend देगी।
यह dividend कंपनी सीधा आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।
हाल ही मे पेश किए June तिमाही के नतीजे :
Sanofi India ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मतलब की जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 120 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 178 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 58 करोड़ रुपए से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 789 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही में 699 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय में करीब 12% कम हुई है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 238 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही में करीब 120 करोड़ रुपए का आया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा करीब आधा हो चुका है।
अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय करीब 754 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय करीब 688 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय में करीब 66 करोड़ रुपए की कमी आयी है।
यहां पढ़ें : ₹2000 जाएगा इस bank का शेयर, दांव लगाने पर मिलेगा अच्छा मुनाफा।
मतलब की Sanofi India कंपनी के इस बार के नतीजे खराब रहे है।
ऐसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति :
अगर अभी कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 22 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकी कंपनी के पास करीब 1432 करोड़ रुपए के reserves के रूप में है। साथ ही कंपनी का शेयर केपिटल 23 करोड़ रुपए का है। यानी कंपनी पर कर्ज बहुत ही कम है जिस से कंपनी कभी भी मंदी के समय मे कर्ज़ के दुषचक्र में फसने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Sanofi India है वह Pharma कंपनी जो कि जल्द ही अपने निवेषको को करीब 193 रुपए प्रति शेयर का dividend देनेवाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा dividend कमा सकते है।