Schaeffler India Ltd Dividen News HindiSchaeffler India Ltd Dividen News Hindi

एक Ball Bearings की कंपनी देगी आपको 24 रुपए प्रति शेयर का dividend. इस दिन रखी Ex-date. हाल ही मे इस कंपनी ने भी अपने निवेशको को देने के लिए 1200% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 2 रुपए चल रही है। मतलब की 1200% के हिसाब से इस कंपनी के निवेशको को कंपनी हर शेयर पर करीब 24 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है।

जिस से की अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस निवेशक को 24 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 240 रुपए का dividend देगी। इस कंपनी ने यह dividend के लिए Ex-Date 11 अप्रेल को रखी है।

अन्य पढे : ₹118 जाएगा इस Gas कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो

जल्द ही इतना बड़ा डिविडेंड देने जा रही Ball Bearings की इस कंपनी का नाम है, Schaeffler India Ltd.

3 साल मे हुआ 4 गुना:

3 साल पहले Schaeffler India Ltd Share Price 700 रुपए के आसपास चल रहा था। जो की अभी 3 साल के बाद करीब 2800 रुपए के ऊपर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेयर 4 गुना हुआ है।

अगर किसी ने इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश 3 साल पहले किया होता तो अभी उसका वह निवेश 4 लाख रुपए बन चुका होता। जिस से की निवेशक मालामाल हो चुके होते।

अन्य पढे : 3 साल मे 6 गुना हुआ Oil & Gas कंपनी का शेयर, अब करने जा रही stock split

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।