दोस्तो ज़्यादातर लोग जानते है की, शेयर बाज़ार ही लंबे समय मे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प है।
इसी लिए अगर कोई व्यक्ति लंबे समय मे अच्छा रिटर्न पाना चाहता है, तो शेयर बाज़ार मे अपना निवेश कर सकता है।
लेकीन निवेश से पहले आपको शेयर का मतलब क्या होता है? (share meaning in Hindi) यह समज़ लेना चाहिए।
तो आज हम जानेंगे की,
शेयर क्या होते है ? (Share Meaning in Hindi)
Share का बहुत सरल मतलब है एक हिस्सा।
जैसे सोचिए की आपने अपने घर मे एक पिज्जा मंगवाया और आपके परिवार मे चार सदस्य है, तो अपने उस पिज्जा के चार टुकड़े किए। सभी सदस्यो के लिए एक एक हिस्सा यानि एक एक share.
शेयर बाज़ार के शेयर भी इसी तरह के हिस्से ही होते है। लेकिन वह किसी कंपनी के मालिकाना हक के हिस्से होते है। जैसे आपका घर आपके नाम है यह प्रमाणित करने के लिए आपके घर के दस्तावेज़ होते है। ठीक वैसे ही शेयर भी एक प्रमाण पत्र के रूप मे किसी कंपनी के मालिकाना हक के बहुत छोटे से हिस्से के रूप मे खरीदे और बेचे जाते थे।
शेयर के प्रकार (Types of Share Meaning in Hindi) :
1) प्रेफरेंस शेयर क्या है ? (Preference Share Meaning in Hindi):
प्रेफरेंस शेयर धारक के पास अधिकार है की वो कंपनी के बंध होने के समय सामान्य शेयर धारक से पहले अपने शेयर के पैसे कंपनी से वापस ले सके।
2) सामान्य शेयर क्या है ? (Common Share Meaning in Hindi) :
जो शेयर, शेयर बाजार में ख़रीदे और बेचे जाते है उन्हें सामान्य या फिर इक्विटी शेयर कहा जाता है।
इन शेयर धारको को कंपनी के बंध होने के समय पर सबसे आखिर में अगर कंपनी के पास कुछ पैसा बचे तो ही इनके शेयर का पैसा मिलता है।
सामान्य शेयर धारक के अधिकार :
- समान्य शेयर धारक अपने शेयर कभी भी और किसी को भी शेयर बाजार में बेच सकता है, जबकी प्रेफरेंस शेयर धारक अपने शेयर निश्चित अवधि से पहले नहीं बेच सकता। Share Meaning in Hindi
- अगर कंपनी डिविडंड दे तो सामान्य शेयर धारक के पास यह अधिकार है की वह डिविडंड प्राप्त करे।
- सामान्य शेयर धारक को शेयर धारको की मुलाकात में कंपनी पर लिए जाने वाले फैसलो में अपने शेयर की संख्या के अनुसार वोट देने का अधिकार है।
डिमैट स्वरूप मे शेयर :
जैसे हमने जाना की शेयर पहले तो एक कागज़ के प्रमाण पत्र के रूप मे खरीदे और बेचे जाते थे। एक शेयर का एक प्रमाण पत्र होता था , यानी अगर आपके पास किसी कंपनी के 1000 शेयर है, तो आपको उसके 1000 प्रमाण पत्र मिलेंगे जिसको आपको संभाल कर रखना पड़ता था।
कोई किसी कंपनी का शेयर क्यू खरीदेगा ?
- अगर कंपनी भविष्य मे अच्छा व्यापार करेगी तो उस कंपनी के शेयर के दाम बढ़ेंगे जीस से आपके द्वारा खरीदे गए शेयर को आप महंगे दाम मे बेच कर मुनाफा कमा सकते है। Share Meaning in Hindi
- शेयर खरीदने का दूसरा लाभ यह है, की अगर कंपनी चाहे तो समय समय पर अपने शेयर धारको को डिविडंड के रूप मे कुछ न कुछ पैसा दे सकती है। तो अगर आप उस कंपनी के शेयर धारक है, तो आपको भी वह डिविडंड मिल सकता है।
शेयर को कैसे खरीद और बेच सकते है ?
- बैंक खाता,
- डिमैट खाता और
- ट्रेडिंग खाता
जिसे आप चाहे तो कुछ दिन मे बेच सकते है, या फिर सालो तक निवेश कर के रख सकते है।