5 ऐसे शेयर जिन्होंने इस एक हफ्ते मे ही दे दिया है, 1 साल की FD से ज्यादा रिटर्न। आज हम उनही 5 शेयर के बारे मे बात करेंगे।
वैसे तो अभी ज़्यादातर बंकों मे 1 साल की FD का ब्याज 5 से 6 % सालाना के आस पास का है। मतलब आपको अपने पैसे 1 साल तक बैंक को उपयोग करने के लिए देने पड़ेंगे और 1 साल के बाद आपको आपकी रकम और उसका 5 % ब्याज साथ मे मिल जाएगी। मतलब 1 लाख रुपए पर आपको 5 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा वह भी 1 साल के बाद।
लेकिन आज हम 5 एसे शेयर के बारे मे बताने जा रहे है जिनहोने उनके निवेशको को सिर्फ पिछले शुक्रवार से आज के दिन मे ही 1 साल की FD से 4 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया है। तो आइए जानते है कौनसी है वह कोंपनीयां।
1 हफ्ते मे दिया FD से 4 गुना से ज्यादा रिटर्न :
1)Eveready Industry (₹291 से ₹359):
इस कंपनी का नाम तो अपने जरूर सुना होगा, जी हां यह Eveready dry cell जो आता है, वह यही कंपनी बनाती है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार यानी 11 फरवरी 2022 को करीब 291 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 359 रुपए पर बंध हुआ है।
मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 23 % का रिटर्न दे दिया है। यदि कोई व्यक्ति ने 11 फरवरी को इस शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की किमत 1 लाख 23 हजार रुपए होता। जो की 1 साल की FD के रिटर्न से 4 गुना से भी ज्यादा है।
2)TCPL Packaging (₹573 से ₹718):
TCPL Packaging, यह एक पेकेजिंग उधयोग मे काम करने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार को करीब 573 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 718 रुपए पर बंध हुआ है।
मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।
3)Everest Industries (₹591 से ₹726):
यह कंपनी एक भारत की बड़ी बिल्डिंग माटेरियल्स बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर 11 फरवरी 2022 को करीब 591 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 726 रुपए पर बंध हुआ है।
मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 23 % का रिटर्न दे दिया है। यदि कोई व्यक्ति ने 11 फरवरी को इस शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की किमत 1 लाख 23 हजार रुपए होता। जो की 1 साल की FD के रिटर्न से 4 गुना से भी ज्यादा है।
4)Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd (₹167 से ₹209) :
Jagsonpal Pharmacy एक फार्म सेक्टर की मेन्यूफ़ेक्चरिंग और ट्रेडिंग करने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर 11 फरवरी 2022 को करीब 167 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 209 रुपए पर बंध हुआ है।
मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।
5)Excel Industries (₹967 से ₹1208):
यह एक केमीकल सेक्टर की कंपनी है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार को करीब 967 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 1208 रुपए पर बंध हुआ है।
मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।
Note :
दोस्तों आपने देखा की इन 5 कंपनीओ ने सिर्फ इसी हफ्ते मे FD से 4 गुना रिटर्न दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की आपको इन कंपनीओ मे निवेश कर देना चाहिए। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप ऐसे ही किसी कंपनी मे निवेश कर दे और वह आपको बहुत बड़ा रिटर्न दे दे।
इस लिए हम आपको इन कंपनियो मे निवेश करने की सलाह बिलकुल भी नहीं दे रहे है। कोई भी निवेश अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करे।
अगर आपको यहा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
धन्यवाद।