everest industries share price today
 

5 ऐसे शेयर जिन्होंने इस एक हफ्ते मे ही दे दिया है, 1 साल की FD से ज्यादा रिटर्न। आज हम उनही 5 शेयर के बारे मे बात करेंगे।

 

वैसे तो अभी ज़्यादातर बंकों मे 1 साल की FD का ब्याज 5 से 6 % सालाना के आस पास का है। मतलब आपको अपने पैसे 1 साल तक बैंक को उपयोग करने के लिए देने पड़ेंगे और 1 साल के बाद आपको आपकी रकम और उसका 5 % ब्याज साथ मे मिल जाएगी। मतलब 1 लाख रुपए पर आपको 5 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा वह भी 1 साल के बाद।

 

लेकिन आज हम 5 एसे शेयर के बारे मे बताने जा रहे है जिनहोने उनके निवेशको को सिर्फ पिछले शुक्रवार से आज के दिन मे ही 1 साल की FD से 4 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दे दिया है। तो आइए जानते है कौनसी है वह कोंपनीयां।

 

1 हफ्ते मे दिया FD से 4 गुना से ज्यादा रिटर्न :

 

1)Eveready Industry (₹291 से ₹359):

AVvXsEj5j2N28jKN7xj9uoLT ggCF9oqIo flaha8YNuoh7wPqlksBCnuSPkcOPBxP36Psp5HreFDqgL8GwgRUPIu3NsErbooerKEcZ Tpyzed0Env2jJ6oXihxRpdAVXyXhCXarMeOyHjkuYqmGZf9e5QeFNS6lXv15XazxV2ypBJjst3YCVBzz2DCgIp7P=s16000 rw

इस कंपनी का नाम तो अपने जरूर सुना होगा, जी हां यह Eveready dry cell जो आता है, वह यही कंपनी बनाती है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार यानी 11 फरवरी 2022 को करीब 291 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 359 रुपए पर बंध हुआ है।

मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 23 % का रिटर्न दे दिया है। यदि कोई व्यक्ति ने 11 फरवरी को इस शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की किमत 1 लाख 23 हजार रुपए होता। जो की 1 साल की FD के रिटर्न से 4 गुना से भी ज्यादा है।

 

2)TCPL Packaging (₹573 से ₹718):

AVvXsEg74JCZ3mt5AyB7cCeffPSgVFx vhWl0HPgb2xFl2QY5BO8utwdvjEVWln8XRH kX2quXYQwOXa4wEPYBxUBemU2TxbNT4x cb s8oDgioYor6Mh2l5ZM2Mu98mN7kjuyKkcJYj 9hD 5wMsMEdhGExEbARsqamotQzVGHiypjAwrT6hOouYHzxJp3v=s16000 rw
TCPL Packaging, यह एक पेकेजिंग उधयोग मे काम करने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार को करीब 573 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 718 रुपए पर बंध हुआ है।

 
 

मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।

 

3)Everest Industries (₹591 से ₹726):

AVvXsEiqQVYVhywf 9XWUBGiHqLjGKhldYQH3c5 JMm3OoAxbO8 hehDamjQDmsff3FlnX4DEo6y5A0Dx XtD5o4ii6vG9Abl28OHeT2wvF05WZVpXnnqxeHGdGzqaPF3PDwzmbPc2x4wmgtveWpYmgzqiOzkvhj TU6vp5XNhIzqZSO473t u469 6Ymtl=s16000 rw
यह कंपनी एक भारत की बड़ी बिल्डिंग माटेरियल्स बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर 11 फरवरी 2022 को करीब 591 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 726 रुपए पर बंध हुआ है।

 

मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 23 % का रिटर्न दे दिया है। यदि कोई व्यक्ति ने 11 फरवरी को इस शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके निवेश की किमत 1 लाख 23 हजार रुपए होता। जो की 1 साल की FD के रिटर्न से 4 गुना से भी ज्यादा है।

 

4)Jagsonpal Pharmaceuticals Ltd (₹167 से ₹209) :

AVvXsEi5nOfFh nbUZhZY5R8oa kqp6GFUUSnRd DjfX gc1gIcZGIxDisC5mbKkKr7eJbZMJOePlLH jgqpNhq59vs5YeYm7Dq6yx6yJKWd6L8gTqwfHMKoCLGgwFVcTPSbtJXQShYNh3I Wc7LHcnzXujT0FZqrNsUH JwFUtK4kS8gpxnAjVkt29SlqQi=s16000 rw
Jagsonpal Pharmacy एक फार्म सेक्टर की मेन्यूफ़ेक्चरिंग और ट्रेडिंग  करने वाली कंपनी है। इस कंपनी का शेयर 11 फरवरी 2022 को करीब 167 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 209 रुपए पर बंध हुआ है।

 

मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।

 

5)Excel Industries (₹967 से ₹1208):

यह एक केमीकल सेक्टर की कंपनी है। इस कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार को करीब 967 रुपए पर बाज़ार के साथ बंध हुआ था, आज यानी की 1 हफ्ते बाद यह शेयर करीब 1208 रुपए पर बंध हुआ है।

 

AVvXsEjEPOiE6XeJM KH0ZDF lYIn3 OcQZKSiPcSrKdW9DCcQWRxWnQP0bDMI3J2eHuWdmotIywnmOzXN 2kF8rk91ynxJNRuBTdvus4XSEYtsZPip1f8 IWfbxf8fLVQRhrz6y5yRnBV1pQO7VoPlzOXbLgNP p21nraiu0tHkbWm1KK5IqvBWkL29zQbx=s16000 rw

 

मतलब की इसने इसी एक हफ्ते मे 25 % का रिटर्न दे दिया है। यानी इस कंपनी ने एक हफ्ते के 1 लाख के निवेश को 1 लाख 25 हजार का बना दिया है।

 

Note :

दोस्तों आपने देखा की इन 5 कंपनीओ ने सिर्फ इसी हफ्ते मे FD से 4 गुना रिटर्न दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की आपको इन कंपनीओ मे निवेश कर देना चाहिए। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप ऐसे ही किसी कंपनी मे निवेश कर दे और वह आपको बहुत बड़ा रिटर्न दे दे।

 

इस लिए हम आपको इन कंपनियो मे निवेश करने की सलाह बिलकुल भी नहीं दे रहे है। कोई भी निवेश अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करे।

 

अगर आपको यहा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
धन्यवाद।

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।