दोस्तों आज हम आपको 4 ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है, उन्होंने पिछले सिर्फ 6 महीने में उनके निवेशकों का पैसा 4.5 गुना कर दिया है। जी हां 4.5 गुना कर दिया है, ना की 4.5 का रिटर्न दिया है। एसा तो सिर्फ शेयर बाज़ार मे ही हो सकता आप यह तो जान ही गए होंगे। तो आइए जानते है कौन से है वह 4 शेयर।
6 महीने मे 4.5 गुना पैसा करने वाले 4 शेयर :
1) GODHA CABCON INSULAT LTD (₹35 से ₹156) :
6 महीने मे निवेशको का पैसा 4 गुना से भी ज्यादा करने वाली कंपनी मे पहला नाम है, GODHA CABCON INSULAT LTD. यह कंपनी कॉपर, स्टील और एल्यूमिनियम के एलेक्ट्रोनिक केबल बनाने का काम करती है। अगस्त 2021 मे इस कंपनी के एक शेयर की किमत करीब ₹35 थी, जो की फरवरी 2022 के अंत मे करीब ₹156 हो गई है।
यानी सिर्फ पिछले 6 महीने मे ही निवेशको का निवेश करीब साड़े 4 गुना हो गया है। यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 1 लाख रुपए भी निवेश किए होते तो आज उस निवेश की किमत करीब 4.5 लाख रुपए हो गई होती।
2) AUTOMOTIVE STAMPIN and ASSEMBEL (₹56 से ₹256) :
इस लिस्ट मे दूसरा नाम है, Automotive Stampings & Assemblies Ltd. यह कंपनी पेसेंजर वाहनो और कोमर्शियल वाहनो के लिए वेल्डेड एसेम्बली और स्टेंपिंग बनाने का काम करती है।
अगस्त 2021 मे इस कंपनी के शेयर का दाम करीब ₹56 था, जो की फरवरी 2022 के अंत मे करीब ₹256 हो गया है। मतलब सिर्फ पिछले 6 महीने मे ही निवेशको के 1 लाख रुपए करीब 4.5 लाख रुपए बन गए होते।
3) JINDAL WORLDWIDE LTD (₹62 से ₹291) :
अगली कंपनी है, Jindal Worldwide Ltd. यह कंपनी टेक्सक्टाइल उधयोग मे मूलतह डेनिम के कपड़े और प्रीमियम शर्टिंग बनाने का काम करती है।
इसके एक शेयर की किमत अगस्त 2021 मे करीब ₹62 थी जो की फरवरी 2022 के अंत मे करीब ₹291 हो गई है। मतलब की छ महीने पहले 1 लाख के निवेश की आज के दिन मे किमत 4 लाख 70 हजार रुपए हो गई होती।
4) SPML INFRA LTD (₹11 से ₹50) :
चौथी कंपनी है, SPML INFRA Ltd. कंपनी अलग अलग इंफ्रास्क्रक्चर बनाने का काम करती है, जैसे की पानी के उपयोग के लिए इंफ्रास्क्रक्चर बनाने और वेस्ट वॉटर के ट्रीटमेंट का भी काम करती है।
अगस्त 2021 मे इस कंपनी के एक शेयर की किमत करीब ₹11 थी जो की अभी फरवरी 2022 के खत्म होने तक 50 रुपए हो गई है। मतलब यदि किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपए 6 महीने पहले निवेश किए होते तो आज उस निवेश की किमत करीब 4 लाख 45 हजार रुपए होती।
आप की जानकारी के लिए बता दु की अभी किसी भी बेंक मे 1 साल के लिए FD करने पर भी सिर्फ 5 से 5.5 % का ही ब्याज मिलता है।
Note :
यह बात सच है की इन 4 कंपनी ने अपने निवेशको को बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की हम आपको इसमे निवेश करने के लिए कह रहे है। इस लिए आप कोई भी निवेश सिर्फ अपनी सूज बुज से कंपनी के बारे मे पूरी जानकारी लेने के बाद ही करे।
इसके लिए हमारी Fundamental Analysis की Series आपको मदद कर सकती है।
धन्यवाद ।