Singer India stack buy

हम सभी जानते ही है की Rakesh Jhunjhunwala का स्वर्गवास हो चुका है। लेकिन वह जो भी निवेश करते थे उनमे से ज़्यादातर वह अपनी Investment कंपनी Rare Enterprise के द्वारा करते थे। जिसमे वह खुद और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala हिस्सेदार है। हाल ही मे Rare Enterprise द्वारा एक कंपनी के 42 लाख से भी ज्यादा शेयर open market मे से खरीदे गए है। जिसके 2 ही दिन मे कंपनी का शेयर rocket बन गया है और इस कंपनी के निवेशको की तो बल्ले बल्ले हो गई है।

 

इस कंपनी मे खरीदे 42 लाख से ज्यादा शेयर : 

मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले मतलब की 16 अगस्त के दिन Rare Enterprise के द्वारा open market मे से Singer India कंपनी के 42.5 लाख शेयर खरीदे गए है। यह खरीद 16 अगस्त को 53.5 रुपए पर ब्लॉक डील के माध्यम से हुई थी। Singer India के promoter B.V Holding के द्वारा 16 अगस्त को कंपनी के करीब 12 मिलियन शेयर जो की कंपनी का 22.34 % स्टेक था वह कुल 64.25 करोड़ रुपए मे बेचा गया था। जिसमे से 4.25 मिलियन शेयर स्व: Rakesh Jhunjhunwala की कंपनी Rare Enterprise के द्वारा खरीदे गए है। बाकी के शेयर PGA Securities, Gauri Tandon और Meena Kumari Tondan के द्वारा खरीदे गए है।

यहा पढे : 6 महीने मे 1.5 गुना हुआ इस सरकारी कंपनी का शेयर, Experts के मुताबिक और 38% चढ़ेगा शेयर।

 

2 दिन मे rocket बनकर कर दिया पैसा 1.5 गुना से भी ज्यादा : 

16 अगस्त के पहले कारोबारी दिन Singer India Share Price 57.65 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जिसके बाद 16 अगस्त के दिन Rare Enterprise के द्वारा इतने शेयर खरीदने के बाद 16 अगस्त को तो 20% की तेज़ी आयी ही थी। लेकिन यह तेज़ी दूसरे दिन मतलब 17 अगस्त के दिन भी चालू ही रही। 17 अगस्त के दिन कंपनी का शेयर 82.95 रुपए प्रति शेयर का high बना गया था। जिसके बाद आज मतलब की 18 august के दिन भी इस कंपनी का शेयर सुबह 10.35 बजे तक करीब 84.5 रुपए तक का High बना चुका है। मतलब की सिर्फ 3 दिन से कम ही समय मे Singer India का शेयर अपने निवेशको का पैसा 1.5 गुना से भी ज्यादा कर चुका है।

अगर किसी किस्मत वाले व्यक्ति ने 16 अगस्त के दिन 53.5 रुपए मे 1 लाख रुपए का निवेश Singer India मे किया होता तो उसका यह निवेश आज 1 लाख 57 हजार रुपए का बन चुका होता। मतलब की निवेशक को सिर्फ 2.5 दिन मे ही FD से 11 गुना से भी ज्यादा मुनाफा मिल गया होता।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।