healthcare-global-share-price-target

जी हा, आज हम आपको 3 एसी कंपनियो के बारे मे जानकारी देने वाले है, जिसमे हाल ही मे Angel One ख़रीदारी की सलाह के साथ बड़ा target दिया है। जिस से निवेशको का पैसा 1.5 गुना तक हो सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

1.5 गुना तक होगा आपका पैसा, Angel One ने दिए इन 3 दमदार शेयर पर बड़े target :

नीचे हमने Angel one के द्वारा सुजाए गए 3 एसे शेयर के बारे मे जानकारी दी है जो की करीबन 1.5 गुना तक हो सकते है।

1) Sona BLW Precision Forgings Ltd :

हाल ही मे Angel One ने Sona BLW Precision Forgings Ltd पर ख़रीदारी की सलाह दी है। इनके मुताबिक Sona BLW Precision Forgings share price target 700 रुपए का हो सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Sona BLW Precision Forgings Share Price 470 रुपए का है। मतलब निवेशको को यहा से 230 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से 49% मुनाफा कमा सकते है। मतलब की निवेशको को हर 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 49 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है, तो इस level पर इस कंपनी मे निवेश किया जा सकता है।

यहा पढे : ICICI Bank के निवेशक ध्यान दे, Motilal Oswal ने शेयर पर दी ख़रीदारी की सलाह, Target जानकार आप भी करेंगे बल्ले बल्ले

2) Amber Enterprises India Ltd :

Angel One द्वारा सुजाया गया दूसरा शेयर है Amber Enterprises India Ltd. इनके मुताबिक Amber Enterprises India share Price target 3000 रुपए तक है। अभी Amber Enterprises India share price 2000 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको का पैसा यहा से करीब 1.5 गुना तक हो सकता है।

यानी हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को करीब 50 हजार रुपए तक का मुनाफा मिल सकता है। जो की अभी किसी भी जगह चल रहे bank की 1 साल की FD मे मिलने वाले 6% के ब्याज से 8 गुना से भी ज्यादा है।

3) Devyani International Ltd :

Devyani International Ltd के लिए Angel One ने करीब 255 रुपए प्रति शेयर का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Devyani International share price 190 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 65 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : Promoter ने गिरवी रखे ₹775 करोड़ के शेयर, ₹192 पर पहुचा शेयर, आपने किया है निवेश ?

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 35% तक मुनाफा कमा सकते है। मतलब हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 35 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Devyani International Ltd के शेयर मे निवेश के बारे मे सोचा जा सकता है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Devyani International Ltd, Amber Enterprises India Ltd, Sona BLW Precision Forgings Ltd यह 3 कंपनियाँ है जो की Angel One के मुताबिक निवेशको का पैसा यहा से 1.5 गुना तक कर सकती है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।