Spacenet Enterprises India Ltd

₹2 का शेयर पहुचा ₹30, 1 लाख को बनाया 15 लाख जिससे निवेशको पर पैसो की बारिश हुई है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹2 का शेयर पहुचा ₹30, 1 लाख को बनाया 15 लाख :

इस कंपनी का शेयर 1 साल पहले करीब 2 रुपए के आस पास चल रहा था। जो की अभी 1 साल के बाद करीब 30 रुपए पर चल रहा है। मतलब 1 ही साल मे इस कंपनी के शेयर 15 गुना हो चुके है। यदि किसी निवेशक ने सिर्फ 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका वह निवेश 15 लाख रुपए बन चुका होता। जिस से निवेशको पर पैसो की बारिश हो चुकी होती।

1 साल मे निवेशको पर पैसो की बारिश कर देने वाली यह कंपनी Commodity मे trading करती है और साथ ही मे IT Services भी देती है। 2010 मे शुरू हुई इस कंपनी का नाम है Spacenet Enterprises India Ltd. जी हा यही है वह कंपनी जो की 1 साल मे निवेशको को मालामाल कर चुकी है।

यहा पढे : जल्द ही 1.5 गुना होगा इस Gas कंपनी का शेयर, Prabhudas Liladhar ने दी Buy की Rating

इस बार का मुनाफा हुआ 5 गुना :

Spacenet Enterprises India Ltd कंपनी को इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 59 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 11 लाख रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। वही पिछली तिमाही के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे यह मुनाफा 37 लाख रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 57.69 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 4.15 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय भी करीब 14 गुना से भी ज्यादा हो चुकी है। वही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी यह आय 19.45 करोड़ रुपए से बढ़कर 57.69 करोड़ रुपए हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय 3 गुना हो चुकी है।

यहा पढे : 6 महीने मे 86% बढ़ा इस सरकारी बैंक का शेयर, इन Experts ने कहा अभी तो और बढ़ेगा

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Spacenet Enterprises India Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर पिछले 1 साल मे 2 रुपए से बढ़कर 30 रुपए पर पहुच गया है। जिस से निवेशको पर पैसो की बारिश हो चुकी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।