Fundamental Analysis की Series में हमने बहुत से Ratio (अनुपात) के बारे में जाना।
जैसे Debt to Equity, ROE, Inventory Turnover आदी।
लेकिन आज हम जानेंगे की उनके उपयोग से कैसे किसी कंपनीओ को खोजै जाए।
अब NSE और BSE में मिल कर करीब 6500 कंपनियां भारत में Listed है। stock screener kya hai
अगर हम इन में से हमें जैसी कंपनी चाहिए ऐसी कंपनी एक एक करके खोजने लगेंगे तो महीनो निकल जाएंगे।
इस लिए इन सभी कंपनीओ में से हमें जैसी कंपनियां चाहिए उसे खोजने के लिए हमें Stock Screener का उपयोग करना पड़ता है।
क्या होता है Stock Screener ?
Stock Screener को आप एक Software जैसा ही समझ लीजिए। stock screener kya hai
यह हमें Share Market में listed कंपनीओ में से कोई निश्चित Parameters वाली कंपनियां खोज कर देता है।
जैसे अगर हमें ऐसी कंपनीओ की List चाहिए जिनका Debt to Equity Ratio 1 से कम हो तो हम इसका उपयोग कर के ऐसी कंपनियां ढूंढ़ सकते है।
Debt to Equity Ratio हमें यह बताता है, की कंपनी में कितना निवेशक का पैसा है और कितना क़र्ज़ लिया हुआ है।
अगर ज्यादा क़र्ज़ है, तो मंदी के दिनों में व्यापार कम होने पर कंपनी की वित्तीय स्थिति बुरी हो सकती है।
इस लिए एक सामान्य निवेशक की ज्यादा क़र्ज़ वाली कंपनीओ से दूर रहने में ही भलाई है।
Stock Screener की मदद से हम ऐसी कंपनियां खोज सकते है, जिन पर क़र्ज़ कम हो।
इसके लिए हमें उस Screener के Input में यह लिखना पड़ेगा की ऐसी कंपनियां दे जिनका Debt to Equity 1 से कम हो।
ऐसा हम उस Screener के Input Box या Query Box में लिख कर कर सकते है।
वैसे तो कई Fundamental Stock Screeners उपलब्ध है, लेकिन में आज Screener.in की बात करूँगा।
क्या है Screener.in ? (Stock screener kya hai)
Screener.in एक Stock Screener है, जिसकी मदद से हम भारत में Listed कंपनीओ में से निश्चित Parameter वाली कंपनियां खोज सकते है।

मेरे हिसाब से Screener.in बाकि Screener के मुकाबले सबसे सरल और अच्छा Stock Screener है।
और अच्छी बात यह है, की इसका Free Version भी एक सामान्य निवेशक के लिए जरुरी सभी सुविधाए देता है।
इस लिए एक आम निवेशक इसके Free Version से भी काम चला सकता है।
लेकिन Free में भी इसका उपयोग करने के लिए आपको इस पर Registration करना होगा।
जो की बिलकुल Free है। stock screener kya hai
Registration करने का कारण यह है, की आप अपना Watchlist और खुद की बनाई हुई Screens को Save कर पाए।
तो आइए जानते है, की
Screener.in पर अपना Registration कैसे करे ?
सबसे पहले हमें Screener.in की Official Website पर जाए।
इसके लिए आप सीधा यहाँ पर Click कर सकते है या फिर Google पर Screener.in सर्च कर सकते है।
फिर निचे दिए हुए Register के Blue Color के button पर Click करे।

इसके बाद आपके सामने Create New Account का Page Open होगा।
इसमें आपको जिस Email Id से Register करना है, वह Email Id लिखना होगा। stock screener kya hai
और इसके साथ नया Password लिखना होगा जिसकी मदद से आप Screener.in की Website पर Login कर सके।
ध्यान रहे अपने Email Id का Password नहीं लिखना है, बल्कि एक नया Password Screener.in के Account के लिए बनाना है।
दोनों जानकारी देने के बाद आपको निचे दिए गए Terms of Use और उनकी Privacy Policy को ठीक से पढ़ना है।

और फिर Register के Button पर Click करना है।
फिर आपके सामने निचे दीया गया Page Open होगा जिसका मतलब है आपका Registration हो गया है।

अब आप Screener.in का उपयोग कर सकते है।
अब आइए जानते है, की
Screener.in (Stock Screener) का उपयोग कैसे करे ?
सबसे पहले आपने Register किए हुए Email Id और Password से Screener.in पर Login कर लीजिए।
फिर आपके सामने ऐसी Screen खुल जाएगी।
जिसके निचे Create a Search Query का Input Box होगा।
अब इस Box में हम “Debt to Equity” ऐसा लिखना है, जैसे ही आप ऐसा लिखना शुरू करेंगे तो एक Dropdown menu आ जाएगा जिसमे Debt to Equity होगा उसे Select कर ले।
Select करते ही उस Box में Debt to Equity लिखा हुआ आ जाएगा।
फिर आपको उसके पास में ‘<‘ ‘less than’ का निशान लगाना होगा।
और आखिर में उसके पास में 1 लिखना होगा।

जिस से पूरा Box कुछ इस तरह दिखाई देगा फिर आपको निचे दिए गए ‘RUN THIS QUERY’ के Button पर Click करना होगा।
Click करते ही आपके सामने ऐसी कंपनीओ की List आ जाएगी जिसमे Debt to Equity Ratio 1 से कम हो।

अब यह List बहुत ही लम्बी हो सकती है तो इस List को छोटी करने के लिए हम इन में जिन का PE Ratio 5 से ज्यादा और 20 से कम हो उनको ही रखेंगे।
हलाकि ऐसा कोई नियम नहीं है लेकिन PE Ratio 5 से ज्यादा और 20 से कम हो तो में ज्यादा Comfortable रहता हु।
ऐसा करने के लिए हमें Query Box में दो और Query लिखनी पड़ेगी।

फिर हम RUN THIS QUERY पर फिर से Click करेंगे तब हमारे सामने और एक List खुल जाएगी।

उस लिस्ट में जिनका PE 5 से 20 के बिच में और Debt to Equity 1 से कम होगा वैसी कंपनियां होंगी।
इसको और भी छोटा करने के लिए हमने कुछ और भी Queries को AND से जोड़ा है।

जिस से हमारी लिस्ट में सिर्फ 18 कंपनियां ही बची है।

आप भी ऐसा कर सकते है।
अब उन कंपनीओ का Analysis आप उनके नाम पर Click कर के कर सकते है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों आज हमने सीखा की हम कैसे Screener.in में अपना Free Account बना सकते है।
और उसका उपयोग कर के कैसे अपने अनुसार अलग अलग Parameters वाली कंपनियां खोज सकते है।
हलाकि इसके द्वारा आपका काम कम हो जाता है, लेकिन निवेश से पहले हमें किसी भी कंपनी को और ज्यादा Analyze तो करना ही पड़ेगा।
तो दोस्तों यह थी Stock Screener के बारे में छोटी सी जानकारी।
उम्मीद करता हु अब आप Screener.in का उपयोग कर के आसानी से अच्छे Parameters वाली कंपनियां खोज सकेंगे।
अब शेयर बाजार, Mutual Funds और निवेश से जुडी जानकारी सीधे अपने Email पर Free में पाए।
इसके लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।
Disclaimer : इस Post में आई हुई List में जो भी कंपनीओ के नाम आए है वह केवल आपको उदाहरण देने के लिए ही है।
इस लिए में उनमे से किसी में भी निवेश की सलाह नहीं दे रहा हु।
कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।
धन्यवाद।