Time technoplast share price target

दोस्तो शेयर बाज़ार मे शेयर की खरीद बिक्री के अलावा निवेशक dividend लेकर की पैसा कमा सकते है। इस तरह के कई लोग है जो की अच्छा dividend देने वाली कंपनियो की तलास करते रहते है। उनमे निवेश करके dividend ले लेते है फिर उस शेयर को बेच देते है। मतलब एसे लोग सिर्फ dividend के लिए ही कंपनियो के शेयर खरीदते है। अगर आप भी इनमे से ही है तो आप सही जगह पर आए है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की जल्द ही अपने निवेशको को 250% का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

जल्द ही 250% dividend देगी यह chemical कंपनी :

जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 250% का dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Sudarshan Chemicals. नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह एक chemical sector की कंपनी है। 1 दिन पहले ही Sudarshan Chemicals ने अपने निवेशको को 250% का dividend देने का ऐलान किया है। अभी Sudarshan Chemicals के शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की 250% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को करीब 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : ₹2435 तक जा सकता है इस बड़ी cement कंपनी का शेयर, कमा सकते है बड़ा पैसा।

किन किन निवेशको को dividend देना है उनकी list निकालने के लिए कंपनी ने record date 2 अगस्त को रखी है। मतलब की यदि आपको Sudarshan Chemicals कंपनी से 5 रुपए प्रति शेयर का dividend चाहिए तो आपके demat account मे 2 august को Sudarshan Chemicals के शेयर होने चाहिए। उस दिन अगर आपके demat account मे Sudarshan Chemicals के 100 शेयर होंगे तो कंपनी 5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से आपको कुल 500 रुपए का dividend देगी।

 

एसे रहे कंपनी के नतीजे :

Sudarshan Chemicals को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 45 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 53 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 15% से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 627 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 577 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 8% की बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 36 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 45 करोड़ रुपए का हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 25% के हिसाब से बढ़ा है।

यहा पढे : जल्द ही ₹19.50 प्रति शेयर का dividend देगी यह दमदार कंपनी, यह है Record Date.

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 602 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की चौथी तिमाही मे करीब 627 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 3% का उछाल देखने को मिला है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Sudarshan Chemicals है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 250% का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।