AUROBINDO PHARMA LTD Promoter Share Pledging News Hindi

अगर आप भी Promoter द्वारा की जाने वाली ख़रीदारी और बिकवाली पर नजर रखते है तो आपकी लिस्ट मे एक शेयर और आ गया है। जिसमे कंपनी के promoter ने कंपनी के 614 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है।

दरसल BSE की website पर दी गई जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी 2023 के दिन इस कंपनी के promoter ने इस कंपनी के करीब 60 लाख शेयर गिरवी रखे है। जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन 60 लाख शेयर की value करीब 614 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।

यहा पढे : मोतीलाल ओसवाल ने दी इस Finance कंपनी पर ख़रीदारी की रेटिंग, Target जानकार कहेंगे अरे वाह!

मतलब की इस कंपनी के promoter ने बीती 6 फरवरी को इस कंपनी के करीब 614 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रख दिए है। इतनी बड़ी संख्या मे शेयर गिरवी रखने वाली एक Promoter कंपनी है। इस promoter कंपनी का नाम है ADITYA MEDISALES LIMITED. वही जिस कंपनी के इतने ज्यादा शेयर गिरवी रखे गए है, उस कंपनी का नाम है SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES LTD.

शेयर फिसला ₹1000 तक :

जैसे ही इतनी बड़ी मात्र मे शेयर गिरवी रखने की खबर आयी इस कंपनी के शेयर मे निवेशको की बिकवाली शुरू हो गई जिसकी वजह से 2 ही दिन मे Sun Pharma का शेयर 1050 रुपए से 1000 रुपए तक फिसला था। हालांकि फिर थोड़ी recovery के बाद कल मतलब 8 फरवरी को करीब 1013 रुपए पर बंद हुआ है।

यह है कर्ज़ का मामला :
SUN PHARMACEUTICAL INDUSTRIES LTD की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 4366 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले कंपनी के पास 52878 रुपए reserves के रूप मे और 240 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है।

यहा पढे : जल्द ही 30% मुनाफा देगा यह PIZZA कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

मतलब की कंपनी पर खुद के पैसो के मुक़ाबले बहुत कम कर्ज़ है। जो की एक अच्छी आर्थिक स्थिति दिखाता है। एसी कंपनियाँ बुरी business conditions मे भी ब्याज के दुशचक्र मे नहीं फसती है। जिस से कर्ज़ की स्थिति की वजह से निवेशको का पैसा डूबता नहीं है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।