mazagon dock share price nse

जैसे की हम जानते ही है की शेयर बाज़ार मे कुछ भी हो सकता है। कोई भी शेयर कितना भी बढ़ सकता है और कितना भी कम हो सकता है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसका शेयर आज के एक ही दिन मे 20% बढ़ गया है। जिस से निवेशको की तो बल्ले बल्ले हो चुकी है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

एक ही दिन मे 20% भागा यह शेयर : 

कल मतलब की 25 अगस्त के दिन Surya Roshni का शेयर बाज़ार के साथ करीब 381.5 रुपए पर बंद हुआ था। जो की आज के दिन करीब 4.5 रुपए ऊपर 386 रुपए पर खुला था। साथ ही इसने Intraday मे 457.8 रुपए का high बनाया था। आखिर मे बाज़ार के साथ 20% बढ़कर 457.8 रुपए पर हु बंद हुआ। मतलब की निवेशको को Surya Roshni के शेयर मे सिर्फ 1 ही दिन मे करीब 20% का मुनाफा मिल चुका है।

अगर किसी व्यक्ति ने कल के दिन मे Surya Roshni के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसको सिर्फ 1 ही दिन मे 20 हजर रुपए का मुनाफा मिल चुका होता।

यहा पढे : बड़े निवेशक ने खरीदे 45 लाख शेयर, तो इस bank के ने निवेशको को दे दिया 3 दिन मे 30% का मुनाफा

 

4 दिन पहले ही छुदवाए थे Promoter ने गिरवी रखे हुए शेयर : 

22 अगस्त के दिन BSE को कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के Promoter और Chairman Jai Prakash Agarwal जी ने कुछ ही दिनो पहले अपने 1955 शेयर जो की Pledge किए गए (गिरवी रखे गए) थे वह छुडवाए है।

कंपनी ने अपनी जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 22 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 37 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 15 करोड़ रुपए से कम हो चुका है।

वही अगर कंपनी की आय की बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1840 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1453 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 387 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है।

 

एसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति : 

अगर Surya Roshni की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 593 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके मुक़ाबले कंपनी के पास 1494 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 53 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के पैसो से कई ज्यादा खुद का पैसा है। जो की एक बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति दर्शाता है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।