taparia tools dividend news hindi 1

जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है, यह कंपनी जल्द ही 77.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है। और अगर आपने इस कंपनी के शेयर का भाव जान लिया तो आप भी इसके शेयर खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे।

इस कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए हाल ही मे 775% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की निवेशको को कंपनी 775% के हिसाब से 77.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है।

इसमे सबसे बड़ी बात तो यह है की इसके शेयर का market price 11 रुपए पर चल रहा है। जी हा सही पढ़ा आपने सिर्फ 11 रुपए है। मतलब 11 रुपए मे बिक रहा शेयर अपने निवेशको को 77.5 रुपए मतलब की बाज़ार price से 7 गुना से भी ज्यादा dividend देने वाला है।

यहा पढे : जल्द ही 1.5 गुना होगा इस केमिकल कंपनी का शेयर, एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह

सीधी भाषा मे बात करे तो अगर आप इस कंपनी के 1000 शेयर खरीदते है तो आपको 11 हजार रुपए का निवेश करना पड़ेगा। और कंपनी हर शेयर पर 77.5 रुपए का dividend देगी। मतलब की आपको हर शेयर पर 77.50 के हिसाब से 1000 शेयर पर कुल 77500 रुपए का dividend मिलेगा।

जिस से कंपनी आपको आपके निवेश से 7 गुना से भी ज्यादा का dividend देने वाली है। अब यह जानकार तो कोई भी इसके शेयर खरीदने के ली टूट पड़ेगा और वैसे ही हुआ। 6 तारीख को इसके शेयर मे इतनी बड़ी ख़रीदारी की वजह से 5% की uppar circuit लगी थी।

डिविडेंड से 7 गुना पैसा कर देने जा रही इस कंपनी का नाम है Taparia tools Ltd.

यह है record date :

इतना बड़ा dividend किन किन लोगो को देना है उसकी list निकालने के लिए कंपनी ने record date 16 मार्च को रखी है। मतलब की अगर किसी को इस कंपनी से इतना बड़ा डिविडेंड चाहिए तो उसके demat account मे 16 तारीख को इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।

तभी कंपनी उनको हर शेयर पर 77.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : 75% डिविडेंड देगी यह पावर कंपनी, डिविडेंड लेने के लिए इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।