Tata का यह Multibagger शेयर देगा आपको बड़ा मुनाफा, experts ने दिया है 520 रुपए का target, अभी निवेश से मिलेगा बड़ा मुनाफा। आज हम आपको Tata Group की एक Multibagger कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
₹520 जाएगा Tata का यह दमदार शेयर :
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Group की कंपनी Tata Motors पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करीब 520 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी Tata Motors का शेयर करीब 435 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 85 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 20% का मुनाफा कमा सकते है।
यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Tata Motors के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको हर 1 लाख रुपए पर 20% के हिसाब से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। इतना मुनाफा आपको FD के जरिए कमाने के लिए 4 साल के लिए FD मे निवेश करना पड़ेगा।
यहा पढे : ₹2750 जाएगा इस बड़ी कंपनी का शेयर, निवेशक कमा सकते है अच्छा पैसा, यहा जाने कंपनी का नाम
अभी चल रही है नुकसान मे :
हालांकि यह Tata Group की बड़ी कंपनी है लेकिन अभी यह नुकसान मे चल रही है। जून तिमाही मे Tata Motors को करीब 4951 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह नुकसान पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 4450 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का नुकसान 500 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी को 992 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से नुकसान बहुत बढ़ गया है।
Operating Profit की बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी का Operating Profit करीब 2413 करोड़ रुपए का रहा। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 5243 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का operating profit भी आधा से भी कम हो चुका है।
अगर Tata Motors की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी Tata Motors पर करीब 1 लाख 46 हजार 449 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। इसके सामने कंपनी के पास 43795 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 766 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की अभी कंपनी के पास खुद के पैसो से 3 गुना से भी ज्यादा कर्ज़ का पैसा है। जो की एक अच्छी वित्तीय स्थिति बिलकुल भी नहीं है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।