Techno Electric Engineering share price NSE

जी हा आपने बिलकुल सही पढ़ा है, आज हम आपको जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है उस कंपनी से आपको 65 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

यह कंपनी दे सकती है आपको 65 हजार रुपए का मुनाफा : 

हाल ही मे ICICI Direct ने Techno Electric & Engineering Company पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 471 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो Techno Electric & Engineering Company का शेयर करीब 285 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 186 रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 65% का मुनाफा कमा सकते है।

अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Techno Electric & Engineering Company के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको हर 1 लाख रुपए पर 65% के हिसाब से 65 हजार रुपए का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। जो की FD के जरिए आपको 10 साल मे भी नहीं मिलेगा।

यहा पढे : 1 हफ्ते मे इन 4 कंपनियो ने 1 लाख पर दे दिया 40 हजार से ज्यादा मुनाफा, निवेशको पर हुई पैसो की बारिश

 

एसे रहे जून तिमाही के नतीजे : 

Techno Electric & Engineering Company कंपनी को जून तिमाही मे करीब 36 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 47 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 11 करोड़ रुपए से बढ़ा है। जो की मार्च तिमाही मे करीब 37 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 173 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 189 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 16 करोड़ रुपए की कमी हुई है। यह आय मार्च तिमाही मे करीब 308 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे भारी कमी हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।