Tata Group के बारे मे तो शायद ही एसा कोई होगा जो जानता नहीं होगा। पीढ़ियो से चल रहे इस Group की बहुत सी कंपनियाँ शेयर बाज़ार मे listed है जो की अपने निवेशको को लंबे समय मे बड़ा मुनाफा दे चुकी है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो Rakesh Jhunjhunwala की favourite है। उसका शेयर experts की राय के मुताबिक 2900 रुपए तक जा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
₹2900 जाएगा Tata का यह दमदार शेयर :
जिस कंपनी का शेयर Experts के मुताबिक 2900 रुपए तक जा सकता है और जो Rakesh Jhunjhunwala का favourite है उस कंपनी का नाम है Titan. हाल ही मे ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने इस पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 2900 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के price के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 2400 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब करीब 500 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 21% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Titan के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसे उसके इस निवेश पर हर 1 लाख रुपए पर Experts की राय के मुताबिक 21% के हिसाब से 21 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
39 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :
Titan ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 785 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 20 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 39 गुना हो चुका है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 9443 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3473 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी काफी बढ़त हुई है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को 510 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 785 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 1.5 गुना हो चुका है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 7796 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 9443 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
यहा पढे : ₹520 जाएगा यह FMCG कंपनी का शेयर, अभी निवेश से होगी मौटी कमाई।
मतलब की इस बार के Titan के नतीजे साल दर साल और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से काफी बढ़िया रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Titan है वह Tata की दमदार कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 2900 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।