हाल ही मे एक Agro Chemical कंपनी पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक यह कंपनी यहा से अपने निवेशको को 38 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
₹38 हजार कमा सकते है इस Agro Chemical कंपनी मे निवेश कर के :
हम यहा पर जिस Agro Chemical कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है UPL Ltd. हाल ही मे UPL Ltd पर ग्लोबल ब्रोकरेज jefferies ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 1050 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 745 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 305 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 38% का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर UPL Ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर आपको Experts की राय के मुताबिक करीब 38% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 38 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : FD से 4 गुना मुनाफा देगा इस कंपनी का शेयर, Experts ने दी खरीदने की राय।
एसे रहे इस बार के नतीजे :
UPL Ltd ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 877 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 677 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 200 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 1379 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे भारी गिरावट देखने को मिली है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे UPL Ltd की आय करीब 10821 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 8515 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 15861 करोड रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भारी गिरावट देखने को मिली है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।