vedanta second interim dividend news hindi

दोस्तो Anil Agarwal के बारे मे तो आप जानते ही होंगे। यह भारत के बड़े उधयोगपति मे से एक है। कई सारी कंपनियाँ चलाते है। आज हम आपको इन्ही की एक बड़ी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। जो की जल्द ही अपने निवेशको को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिस से निवेशक अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

जल्द ही ₹19.50 प्रति शेयर का dividend देगी यह दमदार कंपनी :

Anil Agarwal की जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है उसका नाम है Vedanta. जी हा Vedanta ने अपने निवेशको के लिए Second Interim dividend का ऐलान किया है। जो की कंपनी ने 1950% का रखा है। अभी Vedanta के शेयर की face value करीब 1 रुपए है। मतलब की निवेशको को 1950 % के हिसाब से कंपनी 19.50 रुपए का प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : ₹988 तक जा सकता है इस Realty कंपनी का शेयर, Experts ने कहा अभी खरीदो।

किन किन निवेषको को dividend देना है उन लोगो की list निकालने के लिए कंपनी ने Record Date 27 जुलाई के दिन रखी है। मतलब जिन लोगो के पास 27 जुलाई के दिन उनके Demat Account मे Vedanta के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही को 19.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास 27 जुलाई को Vedanta के 100 शेयर है, तो कंपनी आपको 19.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1950 रुपए का dividend देगी, जो की कंपनी सीधा ही आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।

 

एसे रहे कंपनी के नतीजे :

अगर Vedanta के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 5799 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 6432 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 10% से कम हुआ है।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 39822 करोड़ रुपए रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 28206 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 41% की बढ़ौतरी देखने को मिली है।

अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 4164 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की चौथी तिमाही मे बढ़कर करीब 5799 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 40% से बढ़ा है।

यहा पढे : 22% मुनाफा दे सकता है इस Insurance कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे 34097 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 39822 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 17% की बढ़ौतरी देखने को मिली है। मतलब कुल मिलाकर Vedanta के इस बार के नतीजे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो अच्छे है लेकिन साल दर साल के हिसाब से थोड़े कमजोर है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Vedanta है वह Anil Agarwal की बड़ी कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 19.50 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।