दोस्तो Gautam Adani के बारे मे तो आप भली भाती जानते ही होंगे। यह एक बड़े Businessman है।
आज कल तो इनका बहुत बोल बाला है। यह जिस भी कंपनी को खरीदते है, उसके शेयर Rocket बन जाते है।
इस से पहले भी हमने एक एसे शेयर के बारे मे बताया था की जिसका Adani के साथ नाम जुड़ गया है, जुडते ही वह तुरंत Rocket बन चुका है।
आज हम आपको दूसरे एक एसे शेयर के बारे मे बताने वाले है, जिसको हाल ही मे Adani Group की कंपनी द्वारा खरीदा गया है।
यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि Quint Media ही है। जिसका शेयर Quint Digital Media के नाम से Listed है।
यह खबर आते ही आज निवेशको मे इस कंपनी के शेयर खरीदने की होड लग गई थी। जिसकी वजह से आज एक ही दिन मे इस कंपनी के शेयर 10% बढ़ चुके है।
यह शेयर और भी ज्यादा बढ़ सकते थे लेकिन इस शेयर मे 10% का Upper Circuit था। जिस वजह से यह 10% के ज्यादा नहीं बढ़ पाए।
हो सकता है, जैसे Adani के बाकी के शेयर Rocket बन चुके है, यह 10% का उछाल भी rocket बनने के शुरुआत हो।
यदि एसा है, तो इस शेयर मे निवेशको को मौटा पैसा बन सकता है। क्यूकी यही इस तरह के शेयर की History रही है।
हा लेकीन सच मे तो आने वाले वक्त मे ही पता चलेगा की यह 10% का उछाल Rocket बनने की शुरुआत है या नहीं।
तो दोस्तो यह था वह शेयर जिससे Adani का नाम जुड़ चुका है तो हो सकता है की आने वाले दिनो मे निवेशको को इसमे बढ़िया रिटर्न मिले।
हा लेकिन यह बात आपको बता दे की हमने आपको यहाँ सिर्फ जानकारी दी है, हम निवेश की सलाह नहीं दे रहे है।
तो कोई भी निवेश अपने वित्तीय सलहकार की सलाह पर ही करे।
क्यूकी बिना सोचे समजे किए गए निवेश मे आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है।