Adani के जिस शेयर ने निवेशको को माला माल कर दिया है, वह शेयर और कोई नहीं बल्कि हाल ही मे List हुई Adani Group की FMCG कंपनी Adani Wilmar है।
जी हाँ Adani Wilmar, इसी कंपनी ने पिछले 4 महीनो मे निवेशको को बड़ा पैसा बनाकर दिया है।
फरवरी मे आए Adani Wilmar के IPO मे Price Band करीब 218 से 230 रुपए का रखा गया था। मतलब लोगो को 230 रुपए पर शेयर मिले थे।
हालांकि Adani Wilmar की Listing के दिन इसने कुछ खास पैसा बनाकर नहीं दिया था। क्यूकी 230 रुपए IPO के Price के मुक़ाबले Adani Wilmar का शेयर 225 रुपए पर खुला था।
अदानी का नाम जुड़ा और शेयर बन गया Rocket, सिर्फ 3 ही दिन मे दे चुका है बड़ा मुनाफा। शेयर का नाम जानने के लिए
Listing के दिन 225 रुपए पर खुलने के बाद Adani Wilmar मे तेज़ी का सिलसिला शुरू हुआ। फरवरी मे Listing के बाद से लेकर अभी तक 878 रुपए का High बना चुका है, Adani Wilmar का शेयर।
फरवरी मे IPO का Price 230 से 878 रुपए के High महज 4 महीने मे ही छु लिया।
यदि किसी व्यक्ति ने IPO मे मिले हुए Adani Wilmar के शेयर 4 महीनो तक संभाल के रखे होते तो उसको 28 अप्रेल के दिन अपना निवेश 3.8 गुना दाम पर बेचने के मौका मिला होता।
40% मुनाफा गिरने के बाद भी यह कंपनी दे रही है 14 रुपए का Dividend.शेयर का नाम जानने के लिए