दोस्तो शेयर बाज़ार मे बिना शेयर बेचे भी आप पैसा कमा सकते है। इस विकल्प का नाम है dividend। 

Dividend पाने के लिए निवेशको को न तो शेयर बेचने होते है और नहीं और कुछ करना होता है। 

सिर्फ 1 ही चीज़ का ध्यान रखना पड़ता है की कंपनी जिस दिन record date रखती है उस दिन कंपनी के शेयर निवेशक के demat account मे हो। 

4 महीनो मे 65 गुना हुआ यह शेयर, निवेशको पर कर दी पैसो की बारिश। कंपनी का नाम जानने के लिए 

इसके अलावा और कुछ नहीं करना होता है। कंपनी सीधा ही निवेशक के bank account मे dividend का पैसा भेज देती है। 

इस वजह से बहुत से निवेशक dividend देने वाली कंपनियाँ खोजते ही रहते है। 

आज हम आपको एसी 2 कंपनियो के बारे मे बताने वाले है जो की जल्द ही आपको 250% का dividend देने वाली है।

आपको सिर्फ record date के दिन आपके demat account मे शेयर हो वही देखना है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह 2 कंपनी। 

Dividend देने वाली कंपनी मे पहली है Dalmia Bharat. यह अपने निवेशको को करीब 250% का dividend देने वाली है। 

अभी कंपनी के शेयर की face value करीब 2 रुपए है। 250% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। 

₹4900 तक जा सकता है इस बड़ी Pharma कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो। कंपनी का नाम जानने के लिए 

इसके लिए record date कंपनी ने 25 जून को रखी है उस दिन जिनके पास कंपनी का शेयर होगा उन्हे कंपनी dividend देगी।  

दूसरी है Balkrishna Industries. इसने अपने निवेशको के लिए 200% के हिसाब से 4 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है। 

इसके लिए कंपनी ने record date के रूप मे 27 जून को चुना है। मतलब अगर आपको यह dividend चाहिए तो 27 जून को आपके पास इसके शेयर होने चाहिए।