जैसे की आपको पता ही होगा की अभी वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजो के आने का समय है। बहुत सी कंपनियो ने अपने नतीजे पेश कर दिए तो और बहुत सी कंपनियो के बाकी है।

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है, जिसके तिमाही नतीजो मे उसका मुनाफा 84% तक गिर चुका है, लेकिन फिर भी उसने अपने निवेशको के लिए 60% के dividend का ऐलान किया है।

बहुत सी सरकारी कंपनियो के नतीजे आ चुके है और उनमे से एक है BPCL मतलब Bharat Petroleum Corporation limited. जी हा वह कंपनी BPCL ही है जिसका शुध्ध मुनाफा 84% से गिरा है।

इतने प्रीमियम पर हुआ Paradeep Phosphates का IPO List, निवेशक ने बनाया इतना पैसा। Paradeep Phosphates IPO की Listing Price जानने के लिए

Exchange को दी गई जानकारी के मुताबिक BPCL के वित्तवर्ष 2022 के चौथी तिमाही का शुध्ध मुनाफा करीब 2803 करोड़ रहा है।

यह मुनाफा वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे करीब 10301 करोड़ रुपए का था। मतलब साल दर साल के हिसाब से BPCL का मुनाफा करीब 84% से कम हुआ है।

लेकिन अगर उसकी आय की बात की जाए तो वित्तवर्ष 2022 की तिमाही मे कंपनी की आय करीब 104080 करोड़ रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे 76688 करोड़ रुपए की थी।

मतलब की साल दर साल की बात करे तो आय मे 35% का इजाफा देखने को मिला है। आय मे 35% का इजाफा होने के बावजूद शुध्ध मुनाफा 84% गिरने का कारण है कंपनी की Exceptional Items.

4 महीने मे 3 गुना हुआ अदानी का यह दमदार शेयर, निवेशक हुए मालामाल। शेयर का नाम जानने के लिए 

पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे BPCL को Exceptional Item से करीब 6063 करोड़ रुपए की income हुई थी। जो की इस बार सिर्फ 181 करोड़ रुपए ही है।

BPCL ने चौथी तिमाही के नतीजे देने के साथ साथ अपने निवेशको को 60% का dividend देने का भी ऐलान किया है। अभी BPCL की Face Value 10 रुपए प्रति शेयर की है।

मतलब कंपनी 60% के हिसाब से अपने सभी निवेशको को 6 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधे निवेशको के demat account से जुड़े bank account मे जमा करवाएगी।

क्या ? यहां से 1.5 गुना होगा LIC का Price ? ब्रोकरेज हाउस की सलाह जानने के लिए 

तो दोस्तो BPCL थी वह कंपनी जिसका मुनाफा करीब 84% से गिरा है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने निवेशको को 60% का dividend देने का ऐलान किया है।