दोस्तो जैसे की आप जानते है की, Campus Activewear के IPO का Allotment आ चुका है। बहुत से लोगो को Campus Activewear के शेयर मिले है और कुछ लोगो को नहीं भी मिले है।

अब Campus Activewear के IPO का आखिरी स्टेप मतलब उसके शेयर की Listing बाकी है, जिसको जानने के लिए ज़्यादातर लोग बहुत बेताब है।

लेकिन Listing तो उसकी सोमवार के दिन है, तो 100% पता तो उसी दिन चलेगा लेकिन हम आपको बाज़ार के अनुमान से उसमे कितना पैसा बन सकता है वह बता सकते है।

तो चलिए हम आपको बताते है की बाज़ार के अनुमान के हिसाब से Campus Activewear के IPO मे कितना पैसा बन सकता है?

श.. किसी को बताना मत,  इस शेयर ने 1 साल मे ही निवेशको को करोड़पति बना दिया है। शेयर का नाम जानने के लिए

अलग अलग website पर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी Campus Activewear के IPO का Grey Market Premium यानी GMP करीब 60 रुपए प्रति शेयर चल रहा है।

मतलब बाज़ार मे लोगो का यह अनुमान है, की Campus Activewear के IPO मे निवेशको को प्रति शेयर 60 रुपए का Listing Gain मिल सकता है।

जैसे की आप जानते है की, किसी भी IPO मे कम से कम 1 Lot के लिए आवेदन करना होता है। Campus Activewear के IPO मे 1 Lot मे 51 शेयर थे।

मतलब की बाजार के अनुमान के हिसाब से हर एक निवेशक को 1 Lot जिसमे करीब 14892 रुपए का निवेश करना था उस पर करीब 3060 रुपए का मुनाफा होने का अनुमान है।

मतलब करीब 13 दिन के निवेश मे Campus Activewear के IPO के निवेशको को 20 % का रिटर्न मिलने का अनुमान है।

जैसे हमने बताया की Campus Activewear के IPO का GMP आज तो 60 रुपए है, लेकिन सिर्फ कुछ दिनो पहले ही यह GMP करीब 95 रुपए पर था।

मतलब बाज़ार के अनुमान के हिसाब से IPO मे निवेशको को प्रति शेयर 95 रुपए का Listing Gain मिल सकता था। लेकिन बाज़ार मे चल रही भारी बिकवाली के डर की वजह से यह Premium घटकर 60 रुपए हो चुका है।

लेकिन फिर भी 13 दिन के निवेश मे 20% का रिटर्न भी कुछ कम नहीं होता। क्यूकी 1 साल की FD मे भी आपको करीब 5 से 6% का रिटर्न मिलता है।